WWE सुपरस्टार कार्मेला (Carmella) ने एक एडवरटाइज़मेंट से हटाए जाने को लेकर कंपनी पर अपना गुस्सा निकाला है। कार्मेला काफी समय से विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) के प्रमोशन में काम कर रही हैं। उन्होंने साल 2013 में NXT को जॉइन किया था और आगे चलकर उन्होंने अपर सफलता हासिल की।वो WWE के इतिहास की सबसे पहली विमेंस Money in the Bank विजेता बनीं, SmackDown विमेंस टाइटल जीता और WWE नेटवर्क पर आने वाले 2 रिएलिटी शोज़ का हिस्सा भी बन चुकी हैं। कंपनी ने हाल ही में कार्मेला को Fiterman Sports इवेंट की एड से हटा दिया था।ये संस्था विंस मैकमैहन के प्रमोशन से जुड़ी हुई है और ऑटोग्राफ साइनिंग इवेंट करवाती है। कई बड़े सुपरस्टार्स ने ट्वीट के जरिए इवेंट को प्रमोट किया था, लेकिन कार्मेला को इससे हटा दिया गया है। इससे पूर्व SmackDown विमेंस चैंपियन काफी गुस्से में नजर आईं, जिन्होंने खुद के हटाए जाने को लेकर कड़ी नाराजगी जताई।The Most Beautiful Woman in all of WWE@CarmellaWWEILL BE THERE TOO!!!!!!! twitter.com/wwe/status/153…WWE@WWEYour favorite WWE Superstars are coming to @FitermanSports shows! 🎟️: fanexpohq.com/fanexpodallas/…🎟️: csashows.com/guests/@undertaker @BellaTwins @EdgeRatedR @AlexaBliss_WWE @WWERollins @YaOnlyLivvOnce @AJStylesOrg @WWESheamus @SuperKingofBros @reymysterio @FightOwensFight19714Your favorite WWE Superstars are coming to @FitermanSports shows! 🎉🎟️: fanexpohq.com/fanexpodallas/…🎟️: csashows.com/guests/@undertaker @BellaTwins @EdgeRatedR @AlexaBliss_WWE @WWERollins @YaOnlyLivvOnce @AJStylesOrg @WWESheamus @SuperKingofBros @reymysterio @FightOwensFight https://t.co/hQErPLRFT3ILL BE THERE TOO!!!!!!! twitter.com/wwe/status/153… https://t.co/CWrE51gX6Pकार्मेला के ट्वीट को लेकर WWE फैंस की प्रतिक्रियाWWE यूनिवर्स ने कार्मेला के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक फैन ने ये भी कहा कि पूर्व SmackDown विमेंस चैंपियन को माइक देकर अपना गुस्सा जाहिर करने की अनुमति मिलनी चाहिए।MANNY😈@Drizzymsc@CarmellaWWE They always forget bout you and I’m sick of it, Give Mella a mic and let her tell how she really feels!11@CarmellaWWE They always forget bout you and I’m sick of it, Give Mella a mic and let her tell how she really feels!"WWE हमेशा आपको नजरंदाज करती है और मैं इससे बहुत गुस्से में हूं। कार्मेला को माइक पर अपनी भड़ास निकालने दी जाए।"Walter Zastrow@WalterZastrow@CarmellaWWE That's good to know! Can't believe that they forgot about you.@CarmellaWWE That's good to know! Can't believe that they forgot about you. https://t.co/6SYJcs9l0N"मैं विश्वास नहीं कर पा रहा हूं कि कंपनी आपके बारे में भूल गई।"Jermey Anderson@J__Frkn__Diddy_@CarmellaWWE People going to show up now, Mella is Money@CarmellaWWE People going to show up now, Mella is Money"लोगों को अब पता चलेगा कि, कार्मेला कंपनी को फायदा दिला सकती हैं।"Feminist Wrestling Fan@fan_feminist@CarmellaWWE @RandomTBN they always put you down its not fair1@CarmellaWWE @RandomTBN they always put you down its not fair"WWE हमेशा आपको नीचा दिखाने का काम करती आई है और ये बिल्कुल भी अच्छी बात नहीं है।"कार्मेला कुछ समय पहले क्वीन वेगा की टैग टीम पार्टनर हुआ करती थीं और WrestleMania 38 में नेओमी और साशा बैंक्स की टीम के हाथों WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को हार बैठी थीं। मगर उसके बाद वेगा ने अपनी हार के लिए कार्मेला को जिम्मेदार ठहराया और उनपर अटैक करते हुए इस टीम का अंत किया। वो अभी तक WWE में कार्मेला का आखिरी मैच भी रहा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।