कार्मेला ने स्मैकडाउन लाइव में जेम्स एल्सवर्थ को धोखा देते हुए उनके बैकी लिंच से हारने के बाद उन्हें सुपरकिक मार दी। WWE ने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड की, जिसमें मिस मनी इन द बैंक ने अपने एक्शन के ऊपर बयान दिया। EXCLUSIVE: "Needless to say @realellsworth will be spending the night in the doghouse...LITERAL doghouse!" - @CarmellaWWE #SDLive pic.twitter.com/KbWq8S1zQG — WWE (@WWE) November 8, 2017 जेम्स एल्सवर्थ इस साल की शुरूआत से ही स्मैकडाउन विमेंस डिवीजन का हिस्सा रहे हैं। द चिनलैस वंडर ने कार्मेला के कई मैचों में हिस्सा लेकर ब्लू ब्रांड के हर विमेन की डिसरिस्पेक्ट की है। हालांकि सर्वाइवर सीरीज में टीम स्मैकडाउन की कप्तान बैकी लिंच ने जेम्स एल्सवर्थ को सबक सिखाने का ज़िम्मा खुद उठाया और स्मैकडाउन में बैकी लिंच ने इंटरजेंडर मैच में जेम्स एल्सवर्थ को मात दी। इस मैच में एल्सवर्थ के हारने के बाद कार्मेला रिंग में आई और ऐसा लग रहा था कि वो लिंच से बदला लेंगी, लेकिन उन्होंने एल्सवर्थ को ही सुपरकिक मार दिया। उनके एक्शन का कारण पूछे जाने पर कार्मेला ने कहा, "हमेशा एक बात बोली जाती है कि पुराने कुत्तों को नई ट्रिक नहीं सिखाई जा सकती, लेकिन मुझे लगता है कि मैं जेम्स को नई ट्रिक सिखा दी है। जेम्स अब अपनी पूरी रात कुत्तों के घर में बिताएंगे।" अब आखिरकार ऐसा लग रहा है कि कार्मेला और एल्सवर्थ अलग हो गए हैं और फैंस को अब कुछ नया देखने को मिल सकता है। हालांकि कार्मेला को इस बात को भी ध्यान में रखना चाहिए कि कार्मेला इस समय मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जेम्स एल्सवर्थ के पास ही है और उनके जाने के बाद उनके लिए आगे सफल होने के लिए कुछ और योजना बनानी होगी। जेम्स एल्सवर्थ की कहानी कभी न कभी तो खत्म होनी ही थी और अच्छा है कि आखिर अब विमेंस डिवीजन में कुछ नया देखने को मिलेगा।