WWE सुपरस्टार और मिस मनी इन द बैंक कार्मेला ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स से बिग कैस का नाम हटा दिया है। कार्मेला ने इंस्टाग्राम से उन फोटो को भी डिलीट कर दिया है, जिसमें बिग कैस थे। इसके साथ-साथ कार्मेला ने बिग कैस को ट्विटर पर भी फॉलो करना बंद कर दिया है। आपको बता दें कि बिग कैस और कार्मेला NXT के दिनों से ही रिलेशनशिप में रहे थे। यहां तक कि कार्मेला और बिग कैस के रिलेशनशिप को WWE नेटवर्क के शो टोटल डीवाज़ में भी दिखाया गया था। कार्मेला की सोशल मीडिया एक्टिविटी से पता चलता है दोनों के बीच रिश्तों में दरार आ गई है। अगर ये बात सच है तो प्रो रैसलिंग की दुनिया के खास कपल के फैंस के लिए बुरी खबर है। कार्मेला WWE स्मैकडाउन विमेंस डिवीजन की टॉप सुपरस्टार हैं। उन्होंने पिछले साल हुआ मनी इन द बैंक लैडर्स मैच जीतकर इतिहास रचा था। वो WWE इतिहास की पहली महिला मनी इन द बैंक विजेता हैं। उम्मीद की जा सकती है कि कार्मेला इस साल MITB ब्रीफक्रेस कैश इन कर चैंपियन बन सकती हैं। बिग कैस और एंजो अमोरे की जो़ड़ी प्रो रैसलिंग की उन चुनिंदा जोड़ियों में से एक रही है, जिसे फैंस ने जबरदस्त प्यार दिया। दोनों ही सुपरस्टार्स ने रैसलमेनिया 32 के बाद डैब्यू किया था। साल 2017 में बिग कैस ने एंजो अमोरे को धोखा दिया और टीम को तोड़ लिया था। फिलहाल बिग कैस घुटने की चोट की वजह से WWE से बाहर चल रहे हैं। उन्हें एंजो अमोरे के खिलाफ रॉ में हुए मैच के दौरान चोट लग गई थी। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल के कई महीनों तक वो फिलहाल रिंग में नजर नहीं आने वाले। बिग कैस और कार्मेला WWE के फेमस कपल्स में से एक रहे हैं। WWE में इस तरह सुपरस्टार्स के बीच रिश्ते बनना और टूटना आम सी बात हो गई है।