Carmella Update Regarding Her Future: WWE द्वारा कई सालों से फैंस का मनोरंजन किया जा रहा है। स्टार्स इसके लिए काफी मेहनत करते हैं और उन्हें कई बार अपनी जान भी जोखिम में डालनी पड़ती है। इन्हें ट्रेवल भी ज्यादा करना पड़ता है, जिस वजह से फैमिली को समय देना काफी मुश्किल होता है। कभी-कभी सुपरस्टार्स प्रोफेशनल रेसलिंग से ब्रेक लेने का फैसला भी करते हैं। हाल ही में WWE की पूर्व चैंपियन कार्मेला (Carmella) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वो रेसलिंग से ब्रेक लेना चाहती हैं।
2025 की शुरुआत में कार्मेला रेसलिंग वर्ल्ड में चर्चा का विषय रहीं। उन्होंने WWE से बाहर जाने की बात कह कर सभी चौंका दिया। इसके अलावा भी उन्होंने कुछ मुद्दों पर बात की थी। कार्मेला ने हाल ही में बताया कि वो और कोरी ग्रेव्स इस साल के अंत में अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। इस खबर को सुनने के बाद उनके फैंस खुश हो गए थे। कई लोगों ने सोचा था कि वो इस साल रेसलिंग में वापसी करेंगी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। फैंस को लंबा इंतजार उनके एक्शन को देखने के लिए करना पड़ सकता है।
Wrestling Classic को हाल ही में कार्मेला ने अपना इंटरव्यू दिया। वहां पर कार्मेला से उनके रेसलिंग फ्यूचर को लेकर सवाल पूछा गया था। उन्होंने कहा कि वो रेसलिंग से ब्रेक लेना चाहती हैं। पूर्व स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन ने कहा,
मुझे ब्रेक चाहिए। भले ही में दो साल से दूर हूं लेकिन अभी भी कॉन्ट्रैक्ट के तहत हूं। 12 साल में पहली बार ऐसा हुआ है। मैं अब अतीत में चली गई हूं। मैं निश्चित रूप से उम्मीद करूंगी कि किसी दिन वापसी करूंगी। रेसलिंग मेरे खून में है और मुझे ये पसंद है।
क्या WWE में वापसी करेंगी कार्मेला?
कार्मेला ने ये तो कह दिया है कि वो WWE में वापसी करेंगी। हालांकि, इसके समय का कुछ पता नहीं है। उन्हें ज्यादा समय भी लग सकता है। वैसे अगर वो वापस आकर एक्शन दिखाएंगी तो फैंस को बहुत अच्छा लगेगा। आप जानते हैं कि उनकी फैन फॉलोइंग बहुत ही तगड़ी है।