कार्मेला मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीतने वाली WWE इतिहास की पहली महिला रैसलर हैं और उन्होंने टॉकस्पोर्ट से WWE में अपने पिछले 12 महीनों के बारे में बात की। इस इंटरव्यू में, कार्मेला ने अपने कॉन्ट्रैक्ट से कॅश इन करने के बारे में कहा, "इस मोमेंट पर मेरा प्लान कॉन्ट्रैक्ट को लम्बे समय तक अपने पास बनाए रखने का है। मैं नेओमी के साथ अभी खिलवाड़ कर रही हूं क्योंकि उनके पास टाइटल है, लेकिन किसी को नहीं पता कि वह कब तक चैंपियन रहेंगी। मैं जल्द ही कैश इन कर सकती हूं या नहीं भी कर सकती हूं। मैं कैश इन कर सबको सरप्राइज़ करना चाहती हूं और अपने प्लान का खुलासा अभी नहीं करुंगी।" कार्मेला ने NXT में एंज़ो और बिग कैस के मैनेजर के रूप में शुरुआत की थी और अब वह WWE में रोस्टर की लीडिंग रैसलर्स में से एक हैं। उन्होंने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट मुकाबले में शार्लेट, बैकी लिंच और साशा बैंक्स को हराया था। कार्मेला ने आगे कहा, "आप जिससे चाहे मेरी तुलना कर सकते हैं लेकिन मैं यहां इतिहास बनाना चाहती हूं। क्या इनमें से कोई भी रैसलर मिस मनी इन द बैंक है? नहीं, लेकिन मैं हूं।" जेम्स एल्सवर्थ से पेयर करने के बाद कार्मेला स्मैकडाउन लाइव में सफल रहीं हैं। दोनों की केमिस्ट्री और विमेन रैसलर का मेल मैनेजर होने का गिमिक बेहद सफल रहा है। एल्सवर्थ के बारे में कार्मेला ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि किसी को भी लगा होगा कि मैं जेम्स एल्सवर्थ के साथ आउंगी। लेकिन एक विमेन का मेल मैनेजर के आने से हमने सभी का अटेंशन खींचा। मैंने मनी इन द बैंक लैडर मैच के रिज़ल्ट को काफी एन्जॉय किया और क्योंकि सभी इस बारे में निराश थे। मुझे बेहद मज़ा आया क्योंकि हमारी टीम शानदार है।" अपने कमेंट्स के बावजूद हम कार्मेला को समरस्लैम 2017 में कैश इन करते देख सकते हैं। समरस्लैम में चैंपियनशिप मैच के लिए नटालिया का सामना नेओमी से है और अगर कार्मेला मैच में कैश इन करतीं हैं तो यह देखना फैंस के लिए काफी रोमांचक होगा।