केज साइट शीट्स ने स्मैकडाउन विमेंस चैंपिनयशिप को लेकर एक बड़ी बात सभी के सामने रखी है। समरस्लैम में नेओमी और नटालिया के बीच चैंपियनशिप मैच होगा। लेकिन यहां पर मनी इन द बैंक कार्मेला अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश करा सकती है। कार्मेला ने कंट्रोवर्शिय फैशन के चलते मनी इन द बैंक मैच जीता था। जेम्स एल्सवर्थ ने लैडर में चढ़कर ब्रीफकेस उतारा और कार्मेला को दे दिया था। लेकिन इसके अगले एपिसोड में डेनियल ब्रायन ने उनका ब्रीफकेस वापस ले लिया था। जिसके बाद अगले एपिसोड में फिर से मनी इन द बैंंक मैच रखा गया था। इस मैच में कार्मेला फिर से चैंपियन बन गई। इस बार लैडर में चढ़कर उन्होंने खुद ब्रीफकेस निकाला था। लेकिन अब अफवाहें ये सामने आ रही है की समरस्लैम में चैंपियनशिप मैच में वो इसे कैश करा सकती है।
फिलहाल समरस्लैम को लेकर बड़ी अफवाह ये ही सामने आई है की वो अपना ब्रीफकेस इस पीपीवी में कैश करा सकती है। क्योंकि नटालिया और नेओमी के मैच को बिल्ड नहीं किया गया है और ना ही ये मैच कुछ खास होने की उम्मीद है। ऐसे में कार्मेला इस मैच को हिट बना सकता है। क्या कार्मेला स्मैकडाउन की नई विमेंस चैंपियनशिप बनेंगी? समरस्लैम से पहले स्मैकडाउन का सिर्फ एक एपिसोड बचा हुआ है। इस एपिसोड में शायद कार्मेला कुछ करें, जिससे की लोगों की उम्मीदेें समरस्लैम के लिए बढ़ जाएं। फैंस नेओमी और नटालिया के मैच के अच्छे होने की उम्मीद कर रहे है। हालांकि इस मैच को लोग कम ही पसंद करेंगे लेकिन अगर कार्मेला यहां कैश कराती है तो फिर सोने पर सुहागा हो जाएगा।