WWE फैंस के लिए तगड़ा झटका, 12 साल बाद पूर्व चैंपियन का सफर खत्म? उठाया बहुत बड़ा कदम!

Ujjaval
पूर्व चैंपियन का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया (Photo: WWE.com)
पूर्व चैंपियन का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया (Photo: WWE.com)

Carmella Contract Expired: WWE में कार्मेला काफी समय से गायब हैं और फैंस उन्हें बहुत ज्यादा मिस कर रहे हैं। द प्रिंसेस ने अपना आखिरी मैच WWE टीवी पर 6 मार्च 2023 को Raw के एपिसोड में लड़ा था। इस मुकाबले में बियांका ब्लेयर ने उन्हें हरा दिया था। इसके बाद से कार्मेला एक्शन से बाहर थीं और फैंस उन्हें जल्द वापस आते हुए देखना चाहते थे। हालांकि, उन सभी फैंस के लिए अब बुरी खबर सामने आ रही है।

Ad

Fightful Select के शॉन रॉस सैप और PWN के मास्क्ड जे ने अपनी रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कार्मेला का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया है और उनका 12 साल का सफर खत्म हो गया है। अब वो WWE का हिस्सा नहीं हैं और यह जरूर सभी के लिए किसी तगड़े झटके से कम नहीं होगा। WWE का उनका कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं करना बड़ी बात है। बता दें कि प्रेग्रेंसी के बाद से ही कार्मेला ड्रॉप फुट के कारण संघर्ष कर रही हैं। कार्मेला और उनके पति कोरी ग्रेव्स ने नवंबर 2023 में बेटे का परिवार में स्वागत किया था।

Ad

कुछ समय पहले ही कार्मेला के पति कोरी ग्रेव्स काफी ज्यादा चर्चा का विषय बने थे। WWE ने ग्रेव्स को NXT में कमेंट्री करने के लिए भेज दिया था। इसी बीच ग्रेव्स ने सोशल मीडिया पर आकर इसकी कड़ी आलोचना की थी लेकिन बाद में पोस्ट को डिलीट कर दिया गया।

कार्मेला ने भी सोशल मीडिया पर बड़ा कदम उठाया है और अपना नाम बदलते हुए कंपनी से बाहर होने की पुष्टि कर दी है।

Ad

कार्मेला ने WWE से बाहर रहने के दौरान हेल्थ को लेकर अपडेट दिया

कार्मेला ने थोड़े समय पहले ही अपने स्वास्थ्य पर बहुत बड़ा अपडेट है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डाली थी और इसके द्वारा बताया था कि बेटे को जन्म देने के बाद से ही उन्हें परेशानियां हो रही हैं। पूर्व SmackDown विमेंस चैंपियन ने बताया कि वो ड्रॉप फुट की समस्या से ठीक होने की कोशिश कर रही हैं।

कार्मेला ने WWE में काफी जबरदस्त सफलता हासिल की है। उन्होंने SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के अलावा 2021 में ज़ेलिना वेगा के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती थी। इसके साथ ही वो इतिहास की पहली विमेंस Money in the Bank विजेता भी हैं। कार्मेला के लिए मौजूदा समय में वापसी करना बेहद मुश्किल लग रहा है। देखना होगा कि ठीक होने के बाद WWE उन्हें अपने साथ दोबारा जोड़ता है, या फिर वो किसी अन्य प्रमोशन में कदम रखती हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications