Heel Star Attacked Cody Rhodes: Raw के इस हफ्ते के शो के ऑफ-एयर होने के बाद WWE चैंपियन पर खतरनाक हमला किया गया। उनपर यह अटैक SmackDown के हील स्टार द्वारा किया गया। इस सुपरस्टार ने चैंपियन को धराशाई करने के बाद बहुत बड़ा ऐलान भी किया। बता दें, इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में सीएम पंक (CM Punk) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के बीच जबरदस्त प्रोमो बैटल देखने को मिला था। पंक ने इस प्रोमो के दौरान कहा कि कोडी WWE में जॉन सीना और सुपरमैन बनने की तरफ कदम बढ़ा चुके हैं।
सीएम ने यह भी कहा कि वो Royal Rumble मैच जीतने के बाद WrestleMania 41 में कोडी रोड्स से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हासिल करने के लिए भिड़ेंगे। कोडी इस सैगमेंट के दौरान बेस्ट इन द वर्ल्ड पर तंज कसने से पीछे नहीं हटे। उन्होंने कहा कि वो भी WrestleMania में सीएम पंक का सामना करना चाहते हैं ताकि बता सकें कि पंक अब बेस्ट इन द वर्ल्ड नहीं हैं। बता दें, Raw के ऑफ-एयर होने के बाद अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स रिंग में अकेले रह गए थे।
अचानक कार्मेलो हेज ने पीछे से आकर उनपर अटैक कर दिया। इस दौरान कार्मेलो ने कोडी पर लात-घूसों की बरसात कर दी। यही नहीं, हेज ने रोड्स को लो ब्लो भी दे दिया। जल्द ही, पूर्व NXT चैंपियन ने माइक लेकर प्रोमो देना शुरू कर दिया। उन्होंने Royal Rumble मैच में एंट्री का ऐलान करके कोडी रोड्स को धमकी देते हुए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हासिल करने की बात कही।
कोडी रोड्स ने WWE Raw के ऑफ-एयर होने के बाद लिया बदला
जैसा कि हमने बताया कि Raw के ऑफ-एयर होने के बाद कार्मेलो हेज ने कोडी रोड्स पर हमला करके उनकी हालत खराब कर दी थी। हालांकि, कोडी थोड़ी देर बाद उनपर हुए हमले से उबर गए और उन्होंने कार्मेलो से अपना बदला लिया। बता दें, रोड्स ने रिकवर होने के बाद हेज को क्रॉस रोड्स देते हुए धराशाई कर दिया। अमेरिकन नाईटमेयर यही नहीं रूके और उन्होंने जल्द ही कार्मेलो हेज को रिंग में मौजूद टेबल पर पावरबॉम्ब देते हुए उनकी हालत खराब कर दी। इस बात की काफी संभावना है कि कार्मेलो जल्द ही कोडी से इसका बदला लेने की कोशिश कर सकते हैं।