WWE रॉ में एलान हो गया है कि नो मर्सी पीपीवी के एक सिंगल्स मैच में जॉन सीना का सामना द बिग डॉग रोमन रेंस के साथ होगा। WWE इतिहास में पहली बार होगा, जब कंपनी के 2 सबसे बड़े सुपरस्टार्स एक दूसरे का सामना सिंगल्स मैच में करेंगे, हालांकि दोनों ने टैग टीम मैच में एक दूसरे को टक्कर दी है, लेकिन कभी भी सिंगल्स मैच में नजर नहीं आए। इस हफ्ते रॉ में सीना और रोमन रेंस के बीच नो मर्सी के मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया गया। कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के दौरान रोमन रेंस और जॉन सीना में तीखी नोकझोंक हुई, इस दौरान रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल भी मौजूद थे। रोमन रेंस: मुझे फर्क नहीं पड़ता कि तुमने क्या किया है और क्या करोगे, लेकिन मैंने कुछ ऐसा किया है जो तुम कभी नहीं कर सकते। मैंने रैसलमेनिया में अंडरटेकर को रिटायर किया है। ऐसा नहीं है कि मुझे तुमसे लड़ना नहीं है, बल्कि मुझे तुमसे लड़ने की जरूरत ही नहीं है। जॉन सीना: लोगों को पता है कि तुम्हें जॉन सीना की दूसरी कॉपी बनाया जा रहा है। तुम 'द गाए' नहीं सिर्फ 'ए गाए' हो। तुम कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं करना चाहते क्योंकि तुम जानते हो कि अगर ऐसा किया तो रोमन एम्पायर गिर जाएगा। रोमन रेंस: तुम सिर्फ एक Fake B**** हो। मैं हर दिन WWE में आकर काम करता हूं और तुम एक पार्ट टाइमर हो। तुमने बहुत सारे युवा रैसलरों का करियर बर्बाद किया है। तुम्हें मुझसे नफरत है क्योंकि तुम मेरा करियर खराब नहीं कर सकते। मुझे अगला जॉन सीना बनने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैं रोमन रेंस ही काफी हूं। जॉन सीना: तुम भी बाकी लोगों की तरह मुझे ही दोषी ठहरा रहे हो। मैंने अपने करियर की इस स्टेज पर यूएस चैंपियनशिप जीतने के बाद केविन ओवंस और एजे स्टाइल्स जैसे रैसलरों के करियर को बनाया है, तुम्हें US टाइटल का औधा कम किया है। तुम्हें एक पार्ट टाइमर से शर्म आनी चाहिए क्योंकि एक पार्ट टाइमर तुमसे अच्छा काम कर रहा है। इसके बाद रोमन रेंस ने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और नो मर्सी के लिए जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच मैच का आधिकारिक एलान हो चुका है।