आज हुई मंडे नाइट रॉ में रोमन रेंस द्वारा जेसन जॉर्डन को हराने के बाद जॉन सीना और रेंस के बीच एक बार फिर प्रोमो वॉर देखने को मिला। इस बार सीना ने रेंस के वैलनेस पॉलिसी का उल्लंघन करते हुए सस्पेंड होने का मुद्दा उठाया और 'द बिग डॉग' के ऊपर निशाना साधा। WWE में वैलनेस पॉलिसी की शुरूआत एडी गुरेरो की मौत के बाद से लागू हुआ था और पिछले साल रोमन रेंस ने इस पॉलिसी का उल्लंघन किया था, जिसके बाद उन्हें 30 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। इस बीच उन्हें WWE ड्राफ्ट को मिस करना पड़ा था। रेंस ने भी उस समय गलती मानते हुए वैलनेस पॉलिसी का उल्लंघन करने के लिए अपने फैंस, फैमिली और दोस्तों से भी उन्होंने माफी मांगी। सीना और रेंस के बीच प्रोमो वॉर ज्यादा गंभीर तब हो गया, जब रेंस ने कहा कि उन्होंने पिछले दो सालों में इतने शानदार मैच लड़े हैं, जितने सीना ने अपने पूरे करियर में नहीं लड़ें। सीना भी पीछे नहीं हटे और उन्होंने कहा कि रेंस अपना काम अच्छे से नहीं कर पाए। उन्होंने यह भी कहा कि रेंस अपने आप को माइक पर खुद ही बर्बाद कर रहे हैं। सीना इतने में ही नहीं रुके और वो अंत में यह भी कह गए कि रेंस ने वैलनेस पॉलिसी का उल्लंघन कर सस्पेंड होने के बाद सबको निराश किया। .@JohnCena definitely got the last word in his heated exchange with @WWERomanReigns on #RAW... pic.twitter.com/YirrOiyBda — WWE (@WWE) September 12, 2017 WWE की क्रिएटिव टीम की तारीफ इस चीज में होना चाहिए कि इनके प्रोमो के स्क्रिप्ट जिस तरह से लिखे गए हैं, उसने इस मैच के रोमांच को दुगना कर दिया। रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच मैच नो मर्सी पीपीवी में 24 सितंबर(भारत में 25 सितंबर) को होगा। जिस तरह से इन दोनों ने एक दूसरे के ऊपर निशाना साधा है, उसको देखते हुए यह मैच काफी फिसिकल होने वाला है।