30 मई का दिन WWE और जॉन सीना फैंस के लिए काफी खास होने वाला है, क्योंकि महीनों बाद जॉन सीना चोट से वापसी कर रहे हैं। उन्होने कई दिनों से कंधे की चोट की वजह से कोई मैच भी नहीं खेला था। ऐसा कहा जा रहा है की पिछले साल की तरह ही जॉन सीना यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के लिए अपना दावा पेश करेंगे। वो वापसी के बाद इस बेल्ट को जीत भी सकते हैं। पर ऐसा तभी हो सकता है जब कलिस्टो से इस बार रुसेव एक्सट्रीम रूल्स में हार जाएँ, सूत्रों के अनुसार इस बार ऐसा हो सकता है की रुसेव चैम्पियन बनके उभरे, और रुसेव की ताकत में बढ़ौतरी भी होगी। WWE फिर से वही कहानी को लाना चाहता है जहां पिछले साल रुसेव काफी खतरनाक हो गए थे, और उन्हे केवल एक आदमी ही रोक पाया और वो थे जॉन सीना। वापसी पर अगर रुसेव चैम्पियन हुए तो जॉन सीना के काफी बड़े आसार हैं, शायद वो पहले दिन ही इस टाइटल पर अपना कब्जा कर लें। खैर कुछ भी हो पर जॉन सीना का वापसी करना WWE के लिए अच्छी बात है।