जॉन सीना ने अपना चैंपियनशिप का खिताब एलिमिनेशन चैंबर पे-पर-व्यू गंवा दिया था। जिसको ब्रे वायट ने जीता। इतना ही नहीं ब्रे वायट ही वो इंसान थे जिन्होंने ने जॉन सीना को एलिमिनेट किया था और सभी फैंस को चौंका दिया था। हालांकि ब्रे वायट ने अफनी स्किल्स के जरिए अपने करियर का पहला सबसे बड़ा खिताब जीता साथ ही कुछ पूर्व सुपरस्टार्स को अपना मुरीद भी बना दिया। लेकिन अब स्मैकडाउन में जॉन सीना और ब्रे वायट का चैंपियनशिप मैच होने वाला जिसका ऐलान हो गया है। ये एक तरह से एलिमिनेशन चैंबर मैच का रीमैच होगा।
ब्रे वायट का करिदार हमेशा से डाराने वाला रहा है लेकिन एलिमिनेशन चैंबर वायट ने अपनी रैसलिंग स्किल्स भी सबके सामने दिखाई। मैच में ब्रे वायट ने चैंपियन जॉन सीना को सिस्टर एबगिल देकर मात दी जिसके बाद उनका सामना पूर्व चैंपियन एजे स्टाइल्स के खिलाफ हुआ लेकिन ब्रे ने अपनी ताकत के साथ स्किल्स का नमुना पेश किया और स्टाइल्स को अंत में पिन करके मैच के साथ खिताब को जीत लिया। पिछले कुछ सालों से इस खिताब को जीतने की फिराक में थे लेकिन कभी उन्हें ये मौका नहीं मिला की वो जीत दर्ज कर सके लेकिन जैसे ही कंपनी ने मौका ब्रे ने खिताब को अपने नाम किया। हालांकि खबरें ऐसी भी है कि ब्रे और रैंडी ऑर्टन का सामना रैसलमेनिया में हो सकता है लेकिन अगर सीना स्मैकडाउन में टाइटल जीत लेते है तो रैसलमेनिया की कहानी बदल जाएगी। इस मैच में कई रोमांंचक पल हो सकते है जैसे ब्रे की मदद के लिए रैंडी आ जाए जबकि सीना के लिए हार्पर। फैंस को उम्मीद होगी की चैंपियनशिप मैच में उन्हें भी धमाकेदार रोमांच देखने को मिले जैसा उन्हें एलिमिनेशन चैंबर में देखने को मिला।