(सीना लगातार रैसलमेनिया के लिए मैच मांग रहे हैं लेकिन टेकर कोई जवाब नहीं दे रहे है)
(क्या अब सीना एक फैंन के तौर पर रैसलमेनिया में जाएंगे। )
(ये अबतक का सबसे बुरा रैसलमेनिया बिल्ड अप है)
(माइक पर सीना अच्छा बोलते है)
(अंडरटेकर को कोई समझा नहीं सकते है।अगर उनका मैच रैसलमेनिया में लड़ना होगा तो वो लड़ेंगे लेकिन सीना को टेकर के खिलाफ मैच चाहिए)
(टेकर के पास अब कुछ घंटे ही बाकी है सीना को जवाब देने के लिए। )
(सीना को टेकर जवाब नहीं देंगे क्योंकि रैसलमेनिया 33 पर हमने देखा था कि वो रिटायकर हो गए है।)
(पता नहीं सीना बनाम टेकर स्टोरीलाइन देखने को मिलेगी या नहीं)
(नहीं लगता कि सीना और टेकर मैच होगा।)
(सीना-टेकर एक तरह से सुपरसीना है)
(जिस तरह से सीना और टेकर का एंगल डाला गया है, कुछ होना चाहिए अब)
(कैसा होगा कि सीना फिर से रैपर के गिमिक में आ जाए और टेकर डेविल बने)
(ये देखकर गुस्सा आ रहा है कि हर हफ्ते सीना रिंग में टेकर को चैलेंज करते है लेकिन टेकर कोई जवाब नहीं देते)
(अगर सीना और टेकर का मैच होता है तो बड़ा अच्छा होगा। सीना हमेशा की तरह बेहतरीन काम कर रहे हैं)
(सीना ने एक ऑल्ड मैन को रिंग में हराया है। ये है रैसलमेनिया का तरीका, लगता है कि विंस अभी भी 2003 में है)
(मुझे अच्छा लग रहा है जिस तरह टेकर की सीना बेइज्जती कर रहे हैं)
(सीना को आराम करना चाहिए क्योंकि टेकर उन्हें जवाब तो देंगे नहीं)
(टेकर को लगता है रैसलमेनिया तक इंतजार करना होगा)