सुपरस्टार जॉन सीना पिछले तीन हफ्तों से रैसलमेनिया 34 के लिए अंडरटेकर से मैच के लिए जवाब मांग रहे हैं लेकिन डैडमैन ने चुप्पी साधी हुई है। टेकर की चुप्पी से सीना को बार बार गुस्सा आ रहा है लेकिन सीना भी टेकर से जवाब मांगने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। चाहे वो रिंग वो या फिर सोशल मीडिया। सीना ने अपनी मुहिम को आगे बढ़ा रहे हैं। इस बार भी सोशल मीडिया के जरिए सीना ने टेकर का मजाक बनाया लेकिन ये सब अप्रैलफुल के दिन किया। दरअसल, जॉन सीना के पास रैसलमेनिया के लिए मैच नहीं है जिसके कारण वो बार बार टेकर से लड़ने की इच्छा दिखा रहे हैं। हालांकि टेकर ने कोई जवाब नहीं दिया है। पिछले हफ्ते की रॉ पर केन और सीना का मैच हुआ था। इस मैच से कयास लगाया जा रहा था कि टेकर रिंग में आएंगे और सीना को जवाब देंगे लेकिन फिर सीना को खाली हाथ रहना पड़ा। उसके बाद सीना ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए टेकर पर शिकांजा कसा।
सीना को रैसलमेनिया में टेकर के खिलाफ मैच किस कदर चाहिए ये साफ हो चुका है लेकिन डैडमैन ने इस मुकाबले को अंधेरे में रखा है। हालांकि अप्रैल फुल के टाइम पर सुपरस्टार जॉन सीना ने फिर से एक ट्विटर कर डैडमैन की खली उड़ाई।
खैर, रैसलमेनिया से पहले रॉ का एक एपिसोड बचा है या यूं कहे कि सीना के पास टेकर से जवाब मांगने का आखिरी मौका है। देखना होगा कि सीना इस साल रैसलमेनिया का हिस्सा रिंग में होते है या फिर वो एक दर्शक बनकर रहे जाएंगे।