न्यू ओरलिंस में चंद घंटों बाद रैसलमेनिया का बिगुल बजने वाला है। रैसलेमनिया में इस बार सबसे ज्यादा मैच रखें गए हैं। लेकिन एक मैच अभी सवालों के घरों में है।जी हां, सदी का सबसे बड़ा मैच सीना Vs टेकर। इस मैच को लेकर अब संभावनाएं बढ़ती जा रहा है क्योंकि WWE मुकाबले को लेकर कुछ इशारे लगातार कर रहा है। लगभग एक महीने से इस मैच के लिए बिल्ड अप किया जा रहा है लेकिन फैंस को नाराजगी हाथ लग रही है। सीना चैलैंज तो कर रहे है लेकिन दिग्गज टेकर चुप्पी साध कर बैठे है। रैसलमेनिया से कुछ घंटों पहले एक पोस्टर लॉन्च हुआ है जिससे लग रहा है कि सीना का मैच जरुर होगा।
इस पोस्टर से लग रहा है कि टेकर की वापसी निश्चित रुप से तय है। अफवाहें ये भी है कि सीना क्राउड के बीच बैठकर रैसलमेनिया का मैच देख रहे होंगे तभी टेकर उन्हें चैलेंज कर देंगे और फैंस को मैच देखने को मिल जाएगा। सीना ने मैच के लिए पूरा प्रायस करते हुए रैसलमेनिया से पहले रॉ के आखिरी एपिसोड तक मैच के लिए गुहार लगाई थी लेकिन शायद ये गुहार टेकर के कानों तक नहीं पहुंची। इसके अलवा रैसलिंग ऑर्ब्जवर न्यूज लैटर की रिपोर्ट के मुताबिक इस मैच को पहले से तय किया जा रहा था। रैसलिंग जानकार के अनुसार मैच के लिए अंडरटेकर पहले से मेहनत कर रहे थे और सही बॉडी शेप बना रहे थे। " सीना और टेकर का मैच पहले से रैसलमेनिया के लिए प्लान किया जा रहा था। जिसके लिए टेकर फिटनेस पर ध्यान दे रहे थे। अंडरटेकर जरुर न्यू ओरलिंस में नजर आएंगे। " अंडरटेकर ने WWE में अपना आखिरी मैच पिछले साल रैसलमेनिया पर लड़ा था। जिसमें उन्हें रोमन रेंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा। टेकर ने हार के बाद अपने रैसलिंग गीयर को रिंग के बीच में रख दिया था। जिसके बाद से यहीं कयास लगाया गया कि टेकर अब रिटायर हो गए है। खैर, खबरों की माने तो कुछ घंटों बाद रैसलमेनिया पर टेकर आने वाले है, लेकिन देखना होगा कि क्या टेकर और सीना के मैच पर चल रही अफवाहें सच होती है या नहीं।