आज हुए स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में स्मैकडाउन लाइव में जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ने इस बात का एलान किया कि समरस्लैम में मनी इन द बैंक विजेता बैरन कॉर्बिन का मैच 16 बार WWE चैंपियन रह चुके जॉन सीना के साथ होगा। Per #SDLive General Manager @WWEDanielBryan, Mr. #MITB @BaronCorbinWWE will go one-on-one with @JohnCena at #SummerSlam! pic.twitter.com/AHxY1KHzSE — WWE (@WWE) August 9, 2017 स्मैकडाउन लाइव की शुरुआत खुद जॉन सीना ने की और उन्होंने सबसे पहले पिछले हफ्ते शिंस्के नाकामुरा के साथ हुए मैच में अपनी हार का कारण बताते हुए कहा कि शिंस्के उस मैच को जीतना डिजर्व करते थे और इसी वजह से उन्होंने नाकामुरा का हाथ मैच के बाद हवा में उठाया था। हालांकि बैरन कॉर्बिन 16 बार के चैंपियन की बात से तालुक नहीं रखते थे और उन्होंने सीना को बीच में ही रौका और उनकी इन्सल्ट करना शुरू कर दिया। कॉर्बिन ने बोला कि जो रिस्पेक्ट सीना ने नाकामुरा को दिखाई, वो उन्हें उनकी करनी चाहिए। इसके बाद सीना ने उन्हें रिंग में आने के लिए कहा और बोला कि जिस तरह उन्होंने कॉर्बिन को टेबल के ऊपर "एए" दिया था, वो उसे रिपीट करना चाहते हैं। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते शिंस्के नाकामुरा और जॉन सीना के मैच के बाद कॉर्बिन ने नाकामुरा के ऊपर अटैक कर दिया था, जिसके बाद सीना ने आकर नाकामुरा का बचाव किया और कॉर्बिन के ऊपर हमला किया और उन्हें अनाउंस टेबल पर "एए" दिया। कॉर्बिन ने इस हफ्ते सीना से लड़ने के लिए मना कर दिया था, जिसके बाद डेनियल ब्रायन को बाहर आकर इस बात का एलान करना पड़ना कि समरस्लैम में इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच होगा। सीना समरस्लैम के बाद रॉ रोस्टर में जा सकते हैं, जिसका मतलब यह होगा कि अगले हफ्ते वो आखिरी बार स्मैकडाउन लाइव में नजर आएँगे। इसके साथ ही समरस्लैम में सीना पिछले 6 साल के सूखे को तोडना चाहेंगे और आख़िरकार जीत हासिल करना चाहेंगे।