पे-पर-व्यू रोडब्लॉक का समय पास आते जा रहा है, जो इस रविवार को होने वाला है। इससे पहले रॉ की टैग टीम चैंपियन द न्यू डे ने अपना खिताब तो बचाया साथ ही डिमोलीशन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया । न्यू डे को अपना टैग टीम टाइटल पे-पर-व्यू में सिजेरो और शेमस के खिलाफ लड़ना होगा। हालांकि इन्हें रॉ में मौका मिला था जिसका वो फायदा नहीं उठा पाए। जिसके बाद उन्हें एक और मौका दियाजा रहा है। दोनों सुपरस्टार रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए आज रात वॉशिंगटन में होने वाले WWE ट्रिब्यूट टू द ट्रूप इवेंट में पहले दावेदार बन जाएंगे जो टैपिंग्स द्वार दिखाई जाएगी । जो कल रात यूएसए नटवर्क पर प्रसारित होगा। दोनों सुपरस्टार्स ने फेटल 4 मैच में गोल्डन ट्रूथ, लूक गेलोस, कार्ल एंडरसन और द शाइनिंग स्टार के खिलाफ जीत दर्ज कर न्यू डे को पे-पर-व्यू के लिए अपनी दावेदारी पेश की। हालांकि रॉ में द न्यू डे के लिए सबसे मुश्किल रात थी क्योंकि अपने खिताब को बचाते हुए उन्होंने एक नहीं बल्कि दो ट्रिपल थ्रैट मैच में अपने टाइटल को बचाया। रॉ में पहले न्यू डे का सामना सिजेरो, शेमस और गेलोस, एंडरसन के खिलाफ था, जिससे बिगई और कोफी ने आसानी से जीत लिया था । हालांकि अपनी जीत के जश्न में डूबे न्यू डे के मैंबर जेवियर ने रॉ कमिश्नर स्टेफनी पर पार्टी में ड्रिंक गिरा दी थी, जिससे वो नाराज होकर चली गई। तुरंत बाद चैंपियन केविन ओवंस से स्टेफनी को सुझाव दिया कि न्यू डे के खिलाफ उन्हेें और जैरिको को टाइटल के लिए टैग टीम मैच दिया जाए।
इसके बाद जनलर मैनेजर मिक फोले ने टैग टीम चैंपियनशिप मैच के लिए सैथ और रोमन की मिक्स टीम बनाई और ट्रिपल थ्रैट मैच का एलान कर दिया। इस मैच में न्यू डे ने अपने तीसरे मैंबर जेवियर को रिंग मे उतारा। हालांकि ट्रिपल थ्रैट मैच में जैरिको और पूर्व शिल्ड के मैंबर का ही ज्यादा दबदबा देखने को मिला, लेकिन किसी तरह न्यू डे ने अपना टाइटल बचाया। मैच के अंतिम पलों में रॉलिंस ने जैरिको को पैडेग्री दी लेकिन उसी वक्त बिगई ने सैथ को रिंग से बाह खिंच लिया, तभी जेवियर ने जैरिको को पिन किया और मैच जीता। इस जीत के साथ न्यू डे ने डिमोलीशन का रिकॉर्ड भी तोड़ा