कल WWE का एक अहम दिन था, और पता चल ही गया की कौन सा स्टार कहाँ जा रहा है। कुछ बड़े स्टार्स WWE में अपना डैब्यु कर रहे हैं, वहीं कुछ स्टार्स को ड्राफ्ट में शामिल ही नहीं किया गया। ऐसा लग रहा है जैसे इस ड्राफ्ट से एक बड़ा स्टार बिल्कुल भी खुश नहीं है, और वो स्टार है सिज़ेरो। जोजो के साथ एक इंटरव्यू में सिज़ेरो ने कहा,"मुझे छटे राउंड में 17वें नंबर पर चुना गया जिससे मैं बिल्कुल भी खुश नहीं हूँ। मुझे लग रहा था की मैं थोड़ा ऊपर चुने जाने वाला था। "मुझे नहीं लगता की जनरल मैनेजर के आने से कुछ होगा, मेरे हिसाब से टैलंट की मौजूदगी से ही कुछ होता है। मुझे लगता है की मैं स्मैकडाउन में ही अच्छा होता। लेकिन मेरे करियर में हमेशा ऐसे पड़ाव आए हैं। "मैं खुद को यहाँ साबित करने के लिए काफी उत्साहित हूँ। मुझे नहीं लगता की स्टेफनी मैकमैहन और मिक फॉली के आने से कुछ होने वाला है, मेरे हिसाब से सब इस बात पर निर्भर करता है की सुपरस्टार्स कैसा करने वाले हैं।" इस बात से साफ हो गया है की सिज़ेरो अपने ड्राफ्ट से खुश नहीं हैं, शायद उन्हे स्मैकडाउन में जाना था। इस बात की संभावना भी है की सिज़ेरो को ये सब कहने के लिए कहा गया हो, ताकि आने वाले समय में उनके कैरक्टर में कुछ चेंज हो सकें।