WWE रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में सिज़ेरो ने एक मुकाबले में रिकोशे का सामना किया। अभी शेमस चोटिल हैं और द बार टैग टीम कुछ समय के लिए टूट चुकी है। सिज़ेरो फिलहाल सिंगल रन में हैं और इस हफ्ते रॉ में आने के बाद सिज़ेरो को अपनी खुद की नई एंट्रेस थीम मिली है। रॉ में सिज़ेरो ने नई थीम पर एंट्री ली जो उनकी पुरानी और द बार की थीम से काफी अलग थी और उनके पास ऐसी थीम थी जो सुपरहीरो की तरह फील कराती थी।Cesaro has debuted a new theme song and entrance.What do you think? #Raw pic.twitter.com/qK0HI0QOQY— WWE Critics (@WWECritics) May 21, 2019यह बेहद साधारण हो सकता है क्योंकि सिज़ेरो को स्विस सुपरहीरो के नाम से जाना जाता है। लंबे समय तक रिंग में एंट्री लेने के लिए सिज़ेरो द बार की थीम का इस्तेमाल कर रहे थे क्योंकि वह अपने चोटिल साथी शेमस को ट्रिब्यूट देना चाहते थे। WWE रॉ आने के बाद से भले ही सिज़ेरो को अब तक कोई ढंग की फ्यूड नहीं मिला है, लेकिन वह अपने WWE करियर में पहली बार शानदार रन के लिए तैयार हैं।काफी सफल टैग टीम रैसलर रहने वाले सिज़ेरो ने टैग टीम डिवीजन में लगभग सबकुछ हासिल कर लिया है और उनके पास टैग टीम डिवीजन में करने के लिए शायद ही कुछ बचा है। हालांकि, काफी लंबे समय तक सिज़ेरो को सबसे ज़्यादा अंडररेटेड और टैलेंटेड सुपरस्टार के रूप में जाना जाता था। इस हफ्ते रॉ में सिज़ेरो के खिलाफ फाइट लड़ने वाले रैसलर रिकोशे थे जो बीते रविवार को हुए मनी इन द बैंक मुकाबले में भी मौजूद थे। रिकोशे को मनी इन द बैंक मुकाबले में पीठ में चोट लगी थी और इसी कारण सिजेरो के खिलाफ वह पीठ में टेप लगाकर उतरे थे।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं