बहुत सारे लोग हैं जिनको लगता है कि प्रोफेशनल रैसलिंग और खासतौर पर WWE पूरी तरह से नकली होती है। ऐसा कहने वाले भूल जाते हैं कि रैसलिंग भले ही स्क्रिप्ट के हिसाब से चलती हो लेकिन मैच के दौरान रैसलरों को चोट लगती है और पूरी गिरते रहते हैं जोकि नकली नहीं होता। ऐसा ही कुछ नो मर्सी के टैग टीम चैंपियनशिप मैच के दौरान देखने को मिला, जब मैच के बीच में सिजेरो के मुंह से खून बहने लगे। सिजेरो को मैच के दौरान टर्नबकल पर फेंका गया, लेकिन उनका मुंह स्टील बार पर जा लगा, जिस वजह से सिजेरो का आगे का ऊपर वाला दांत टूट गया। Did @WWECesaro lose a tooth?!? #WWENoMercy @WWESheamus @WWERollins @TheDeanAmbrose pic.twitter.com/YFK8537Wgg — WWE Universe (@WWEUniverse) September 25, 2017 दांत टूटने के बाद सिजेरो का मुंह खून से भर गया और वो शेमस को टैग देने के बाद रिंगसाइड पर मौजूद मैडिकल स्टाफ के पास गए और तुरंत ही वापिस आ गए। मुंह से खून आते रहने के बाद भी उन्होंने जबरदस्त तरीके से मैच लड़ा। हालांकि इस मैच में डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस की जीत हुई। ये WWE में कोई पहला मौका नहीं है, जब किसी WWE सुपरस्टार का दांत टूटा हो। इससे पहले जैफ हार्डी, निकी बैला, नटालिया जैसे बड़े सुपरस्टार भी इस हादसे का शिकार हो चुके हैं। नटालिया ने सिजेरो के दांत टूटने की घटना के बाद ट्वीट करके कहा कि वो भी इस हालात से गुजर चुकी हैं। I've so been there @WWECesaro!!!!! #toothless#WWEMoMercy?pic.twitter.com/BVuxFigzEu — Nattie (@NatbyNature) September 25, 2017 सिजेरो के दांत टूटने के बाद कुछ अन्य लोगों ने भी ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी: An INCREDIBLE tag match at #NoMercy. I'm here for you @WWECesaro - front teeth are over-rated anyway! — Mick Foley (@RealMickFoley) September 25, 2017 Watching Cesaro's teeth get knocked out.. ahhhhh ajkalwlwnanw ??? pic.twitter.com/CrQqTxjYXE — Zelina Vega (@Zelina_VegaWWE) September 25, 2017 Oh man! @WWECesaro is back in the match somehow. Tough son of a gun! #WWENoMercy — WWE 2K18 (@WWEgames) September 25, 2017 Anybody know a good dentist? Isaac Yankem DDS? This is not over. Still #TheBar @wwesheamus #WWENoMercy pic.twitter.com/wchmwfUkDG — Cesaro (@WWECesaro) September 25, 2017 Anybody know a good dentist? Isaac Yankem DDS? This is not over. Still #TheBar @wwesheamus #WWENoMercy pic.twitter.com/wchmwfUkDG — Cesaro (@WWECesaro) September 25, 2017