क्रिसमस के मौके पर हुआ रॉ का एपिसोड काफी शानदार रहा क्योंकि इसमें 16 बार के पूर्व चैंपियन जॉन सीना ने दस्तक दी जबकि रोमन रेंस का मैच समोआ जो के खिलाफ हुआ और उन्होंने पिछले हफ्ते एम्ब्रोज पर हुए हमले का बदला लिया। इसी के साथ मेन इवेंट में टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। इस मुकाबले के लिए रॉ के टैग टीम चैंपियम शेमस और सिजेरो का सामना सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन के खिलाफ हुआ। पिछली रॉ में डीन एम्ब्रोज को हाथ के ट्राइसेप्स में गंभीर चोट आई थी जिसके कारण उन्हें एक्शन से बाहर होना पड़ा। सैथ को अकेला देख कंपनी ने जेसन जॉर्डन को रॉलिंस के लिए खिताबी मुकाबले में पार्टनर बना दिया। रॉ के एपिसोड में एक शानदार मैच देखने को मिला, खासतौर से जेसन जॉर्डन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और खुद को साबित कर दिया। शेमस और सिजेरो ने अपने खिताब को बचाने के लिए एडी चोटी का जोर भी लगा दिया जबकि सैथ और जॉर्डन ने उनकी हर कोशिश को नाकाम करते रहे। अंत में जेसन जॉर्डन ने सिजेरो को अपना फिनिशिंग मूव मारकर कवर किया और जीत हासिल की। सिजेरो अपनी हार से काफी खफा है और उन्होंने अपना गुस्सा ट्विटर पर निकाला।
इसमें कोई शक नहीं है कि जब क्रिसमस का मौका हो और कोई चैंपियन अपने खिताब को गंवा दे तो उससे गुस्सा जरुर आएगा। अब द बार नए साल की पहली रॉ में अपने खिताब को हासिल करने की जरुर कोशिश करेंगे। जेसन जॉर्डन ने स्मैकडाउन में रहते हुए भी अमेरिकन अल्फा की टीम से ब्लू ब्रांड की टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। इतना ही नहीं NXT में भी जेसन जॉर्डन टैग टीम चैंपियन रहे चुके हैं। खैर, सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन को अपना क्रिसमस गिफ्ट मिल गया है जबकि डीन एम्ब्रोज अब लंबे वक्त तक WWE से बाहर हो गए है। देखना काफी दिलचस्प होगा कि आने वाले वक्त में इन चारों की स्टोरीलाइन कैसे आगे बढ़ती है।