चोट के बावजूद रैसलिंग जारी रखने के लिए सिजेरो को मिला स्टैंडिग ओवेशन

नो मर्सी पे-पर-व्यू में सिजेरो को भयानक चोट का सामना करना पड़ा था लेकिन उन्होंने दर्द के साथ भी रैसलिंग जारी रखी थी।WrestlingInc पोडकास्ट के मैट मोर्गन का कहना है कि अपनी चोट के बावजूद रैसलिंग करने के लिए स्विस रैसलर को स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला था। सिजेरो और शेमस ने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के री मैच में सैथ रॉलिन्स और डीन एंब्रोज का सामना किया था। मैच में सिर्फ 5 मिनट ही हुए थे कि एंब्रोज ने सिजेरो को कॉर्नर में फेंक दिया था लेकिन पहले आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल विनर सिजेरो कुछ इस तरह से गिरे कि उनके दांतों में काफी चोट लगी थी। काफी लोगों का कहना था कि सिजेरो ने अपनें दांत खो दिए हैं लेकिन WWE की मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक सिजेरो के आगे के दांत उनके ऊपरी जबड़े में जा घुसे। इन 4 रैसलरों ने जो मैच लड़ा, वो काफी लोगों के लिए मैच ऑफ द नाइट था और मैच के तुरंत बाद ही सिजेरो को बैकस्टेज में मेडिकल अटेंशन लेना पड़ा था, जहां उनके घाव को भरने के लिए उनके निचले होंठ में 3 टांके लगाए गए। रैसलिंग INC पोडकास्ट पर पूर्व WWE सुपरस्टार मैट मोर्गन ने कहा कि उनका एक दोस्त जो अभी भी कंपनी के लिए काम करता है, नें उन्हें बताया कि सिजेरो को चोट के बाबजूद शानदार परफार्मेंस दिखाने के लिए स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया। WWE ने यह भी कहा है कि सिजेरो एक मैक्सिलोफैशियल सर्जन के पास जा रहे हैं जो कि जबड़े और चेहरे की देखभाल करने में माहिर हैं, जिससे कि वे अपनी दिक्कतों को दूर करके दोबारा रिंग में वापसी कर सकें। भले ही सिजेरो ने मैच के दौरान अपने दांत ना खोए हों लेकिन WWE की रिपोर्ट के अनुसार इस बात की पूरी उम्मीद है कि वो अपने दांत निकलवा कर नए दांत लगवा सकते हैं। सिजेरो मंडे नाइट रॉ में उपलब्ध नहीं थे लेकिन एक बार वो अपने डेंटल इशू को ठीक कर लेंगे तो जल्द ही वापसी करेंगे। लेखक-साइमन कॉटन, अनुवादक- नीरज पाण्डेय

App download animated image Get the free App now