अपनी हो रही आलोचना का सिज़ेरो ने दिया जवाब

इस बात में कोई दोराय नहीं है की WWE में रिंग में अच्छा होने के साथ-साथ आपको माइक पर भी अच्छा होना पड़ता। WWE में कुछ ऐसे स्टार्स हैं जो रिंग में साधारण होने के बाद भी काफी फेमस बन गए। लेकिन कुछ ऐसे स्टार्स भी हैं जो रिंग में बेहतरीन होने के बाद भी ज़्यादा बड़े स्टार नहीं बन सके। केविन ओवन्स ऐसे स्टार हैं जो माइक पर जितने अच्छे हैं उतने अच्छे वो शायद रिंग में नहीं होंगे, लेकिन उनकी माइक स्किल्स ने उन्हे आज चैम्पियन बना दिया है। दूसरी ओर सिज़ेरो की आजकल इस बात को लेकर आलोचना हो रही है की उन्होने यूके टौर में माइक पर अच्छे प्रोमो नहीं दिए। इस आलोचना का जवाब देते हुए सिज़ेरो ने बयान दिया है:"अगर आप मुझे बोलने दें तो मैं बात कर सकता हूँ। "लोग सोचते हैं की मैं माइक पर नहीं बोल सकता हूँ, और इसका सबसे बड़ा कारण है ये है की मुझे अभी तक माइक पर ज़्यादा मौके नहीं मिले हैं। कुछ लोग एक ही बात को रिपीट करते रहते हैं। "मैं ये नहीं कह रहा हूँ की मैं ही माइक पर सबसे अच्छा हूँ, लेकिन जब माइक पर बोलने की बात आती है तो मैं इस स्थिति को संभाल सकता हूँ। मैं कोशिश कर रहा हूँ की मुझे माइक पर बोलने का और मौके मिलें।" वैसे तो सिज़ेरो माइक पर कम ही बोलते हैं, लेकिन जब भी उन्हे माइक मिला है वो अच्छे ही दिखे हैं, अब ये देखना अहम होगा की WWE उनके इस टैलंट को कैसे इस्तेमाल करती है।

youtube-cover