इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में पहले WWE ने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच का एलान किया था। रॉयल रंबल पीपीवी में अपने टाइटल को गंवाने के बाद रॉलिंस और जॉर्डन के पास एक बार फिर द बार से अपनी चैंपियनशिप को हासिल करने का मौका था। हालांकि रॉ में जॉर्डन ने बताया कि वो अभी भी चोटिल हैं औऱ वो इस मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इसके बाद टैग टीम चैंपियनशिप के लिए रॉलिंस का पार्टनर रोमन रेंस को बना दिया गया था। रेंस और रॉलिंस ने टीम के तौर पर शानदार काम किया और वो मैच जीतने के काफी करीब भी आए, लेकिन अंतिम समय में शेमस और सिजेरो ने रिंग से भागने की कोशिश की। हालांकि रिंग के बाहर जेसन जॉर्डन ने उन्हें जाने नहीं दिया और उन्होेंने शेमस और सिजेरो के ऊपर हमला भी कर दिया। इसके बाद रेफरी ने रेंस और रॉलिंस को डिसक्वालीफाई कर दिया औऱ सिजेरो और शेमस अपनी चैंपियनशिप को रिटेन करने में कामयाब हुए। इस शानदार जीत के बाद सिजेरो ने ट्वीट किया, "आखिरी मौके पर हमारे सामने एक बड़ी चुनौती पेश की गई। हालांकि अभी भी हम ही चैंपियन हैं. इसलिए हमें द बार कहा जाता है।"
Despite another highly unfair last minute curveball thrown at us, we’re still the champs. That’s why we are #TheBar @WWESheamus (Larry waiting to get packed up) pic.twitter.com/gpjPuBTfZV
— Cesaro (@WWECesaro) February 6, 2018
इस मैच के बाद रेंस और रॉलिंस दोनों ही जॉर्डन से काफी नाराज नजर आए, क्योंकि मैच के बीच में भी रेंस ने कई बार जॉर्डन को रिंग से जाने के लिए कहा था। हालांकि अब देखना होगा कि क्या रॉलिंस और रेंस को टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एक और मौका मिलेगा या नहीं? इसके अलावा अब उम्मीद की जा सकती है कि रॉ टैग टीम चैंपियंस द बार को एक नए प्रतिद्वंदी मिल सकते हैं।