WWE Superstar सिजेरो (Cesaro) ने इच्छा जाहिर करते हुए कहा है कि वो रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथ एक और मैच चाहते हैं, लेकिन इस बार ये मुकाबला फैंस के सामने होना चाहिए। आपको याद दिला दें कि इससे पहले उनकी रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) में भिड़ंत हुई थी, जिसमें उनके बीच 27 मिनट तक जबरदस्त एक्शन देखने को मिला और ये मैच Thunderdome में हुआ था।Sports Illustrated को दिए एक हालिया इंटरव्यू में सिजेरो ने उस मैच पर गर्व जताते हुए कहा,"मैं रोमन रेंस के साथ उस मैच को लेकर गर्व महसूस करता हूं। लोगों ने उस मैच के करीब आधे घंटे तक चलने की उम्मीद नहीं की थी और हमारी इन-रिंग केमिस्ट्री ने सबको हैरान कर दिया था। मेरी इच्छा है कि काश ये मैच फैंस के सामने हो पाता। फैंस के कारण ही मैं इस मुकाम पर पहुंच पाया हूं और वो हमेशा मुझे सपोर्ट करते आए हैं, इसलिए मुझे उम्मीद रहेगी कि भविष्य में मैं फैंस के सामने रोमन के साथ मैच लड़ पाऊं।"WWE@WWE.@WWECesaro WILL. NOT. QUIT!#WMBacklash #UniversalTitle @WWERomanReigns @HeymanHustle7:18 AM · May 17, 20212248359.@WWECesaro WILL. NOT. QUIT!#WMBacklash #UniversalTitle @WWERomanReigns @HeymanHustle https://t.co/moPklXp82iसिजेरो WWE में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल करना चाहते हैंयूएस टाइटल, Raw और SmackDown चैंपियनशिप बेल्ट्स, सिजेरो द्वारा WWE में प्राप्त की गई सबसे बड़ी उपलब्धियां हैं। इसके अलावा वो आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल विनर भी बन चुके हैं और उनका मानना है कि वो अपने करियर में अभी काफी कुछ हासिल कर सकते हैं।उन्होंने कहा,"मैं सफलता की चाह में आगे बढ़ रहा हूं और यही एक ऐसी चीज़ है जिसे मैं कंट्रोल कर सकता हूं। मुझे माइक या इंटरव्यू टाइम ज्यादा नहीं मिल रहा, लेकिन मैं जब भी रिंग में उतरता हूं, अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं। मैं हमेशा रिंग में कुछ हासिल करने के लिए उतरता हूं।"WWE on FOX@WWEonFOXIs it finally @WWECesaro's time?9:30 AM · Apr 27, 20213639180Is it finally @WWECesaro's time? https://t.co/YrPHNmuOVkसिजेरो को WWE में मौजूद सबसे ताकतवर रेसलर्स में से एक माना जाता है और काफी लोगों का मानना है कि वो कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बनने में सक्षम हैं। खैर ये तो समय ही बताएगा कि सिजेरो को आखिर कब मेन इवेंट स्टेटस दिया जाएगा।