WWE में ये मूव बैन होना चाहिए: सिज़ेरो

WWE ने पिछले कुछ दिनों में कई मुव्स बैन किए हैं, कुछ मुव्स को इस वजह से बैन किया है क्योंकि ये मूव खतरनाक हो सकते हैं, तो कुछ इस वजह से बैन हुए क्योंकि ये खतरनाक साबित हुए हैं। लगभग एक साल पहले सैथ रॉलिन्स के मूव कर्ब स्टोम्प को भी इसी वजह से बैन कर दिया गया था क्योंकि WWE के हिसाब से ये मूव किसी के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है। इसी वजह से अब सैथ ट्रिपल एच के मूव पेडिग्री का इस्तेमाल करते हैं। वहीं डीवाज़ में निकी बैला के फिनिशर रैकअटैक को भी इसी वजह से बैन किया गया क्योंकि उस मूव की कई लोगों ने शिकायत की थी। एक इंटरव्यू में WWE के स्टार सिज़ेरो ने कहा है की वो चाहते हैं की समोआ जो के मूव मसल बस्टर पर भी बैन लगना चाहिए। जब उनसे एक इंटरव्यू में पूछा गया की क्या वो कभी समोआ से लड़ना चाहते हैं तो उन्होने कहा,"हाँ मैं करूंगा, लेकिन मसल बस्टर के बिना। "WWE में कई मुव्स बैन हुए हैं, और मेरे हिसाब से इस मूव पर भी बैन लगना चाहिए, लेकिन इस बात के अलावा भी मैं कहना चाहूँगा की मैं पहले भी उनसे लड़ चुका हूँ, तो फिर से क्यों नहीं?" आपको बता दें की समोआ जो के मूव से ही सिज़ेरो के पूर्व टैग टीम पार्टनर टायसन किड को गंभीर चोट लगी थी, और इस चोट से वो अभी तक वापसी नहीं कर पाए हैं। कहा जा रहा है की किड का करियर शायद खत्म हो गया है, लेकिन अभी इस बारे में कुछ भी ऑफ़िशियल नहीं है।