नो मर्सी पीपीवी के एक दिन बाद WWE और PWInsider ने कल रात रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच के दौरान सिजेरो को लगी चोट के ऊपर अपडेट दिया। उस मैच के दौरान जब सिजेरो के दांत टूटे, तो वो जितना लग रहा था वो उससे कही ज्यादा दर्द में थे।
डीन एंब्रोज ने सिजेरो को मैच के बीच में सुपरकिक दी और उस मूव को बड़ा दिखाने के लिए सिजेरो टर्नबकल पर जा गिरे, लेकिन उनकी किस्मत खराब थी और छोटी सी गलती के कारण उनकी दांत जाकर कॉर्नर पर लगे।
शुरूआत में डॉक्टर को ऐसा लगा कि सिजेरो के सिर्फ आगे के दांत ही टूटे हैं, लेकिन डॉक्टर ने उनको देखने के बाद कहा कि उनके दांत टूटे नहीं है, बल्कि वो अंदर की तरफ 3 से 4 मिलीमीटर मसूड़े में घुस गए हैं।
डॉक्टर डैकिनो ने कहा, "उनके लिए आगे का प्लान इस समय सर्जन से मिलकर उनके दांत को निकालना होगा और उस जगह को अच्छे से भरा जाए। हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह ट्यूजडे तक अच्छे हो जाए।"
WWE ने भी इस बात को रिपोर्ट किया कि वो सिजेरो को तीन स्टिचिस आए, लेकिन एक बात जो किसी को भी समझ में नहीं आई कि इतने दर्द में होने के बाद भी सिजेरो नें मैच के अंतिम 10 मिनट कैसे गुजारे।