स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड बहुत ही बढ़िया था। इस एपिसोड का फैंस बहुत ज्यादा बेसब्री से इंतजार कर रहे थे क्योंकि इस एपिसोड में किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट के सेमीफाइनल राउंड का विजेता मिलना वाला था। यह सेमीफाइनल मैच चैड गेबल और इलायस के बीच होने वाला था। स्मैकडाउन लाइव में चैड गेबल और इलायस के बीच किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट के सेमीफाइनल राउंड का मैच होने वाल था। लेकिन इस मैच के होने से कुछ घंटे पहले ही WWE अपने आधिकारिक वेबसाइट पर यह बताया था कि इलायस को चोट लगने की वजह से उन्हें इस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया।यह भी पढ़े: SmackDown के फॉक्स चैनल पर जाने की वजह से रैने यंग को मिला नया शोइस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में कई दिनों के बाद शेन मैकमैहन दिखाई दिए। शो के शुरू होने के कुछ समय बाद ही उन्होंने खुद को चैड गेबल का विरोधी घोषित कर दिया। इस मैच के लिए शेन मैकमैहन ने केविन ओवेन्स एक शर्त पर स्पेशल रेफरी बनाया और शर्त यह थी कि अगर वह इस मैच के अंदर रेफरी का सही काम करेंगे तो उनका एक लाख डॉलर जुर्माना हटा दिया जायेगा।WHAT A TWIST!@WWEGable will face The Best in the WOOOOOORRRRRLLLLDDDD @ShaneMcMahon in the #KingOfTheRing Tournament Semifinals TONIGHT! #SDLive pic.twitter.com/fvHr92X0Pn— WWE (@WWE) September 11, 2019ब्लू ब्रांड के एपिसोड के मेन इवेंट में शेन और गेबल के बीच मैच हुआ। इस मैच के दौरान कई बार केविन ने स्लो काउंट किया ताकि शेन जीत जाए। लेकिन चैड ने शेन पर एंकल लॉक अप्लाई कर दिया और शेन को टैप करना पड़ा। शेन के टेपआउट करने के बाद चैड ने यह मैच जीत लिया और अब उनका मुकाबला रॉ के अगले एपिसोड में बैरन कॉर्बिन से होगा और जो भी यह मैच जीतेगा वह बनेगा किंग ऑफ द रिंग। आपको बता दें कि पहले ये फाइनल क्लैश ऑफ चैंपियंस में होने वाला था लेकिन अब फाइनल की जगह बदल दी गई है।.@ShaneMcMahon taps, @WWEGable advances!#RAW's @BaronCorbinWWE vs. #SDLive @WWEGable is your 2019 #KingOfTheRing Finals! pic.twitter.com/U9CIT8HFmp— WWE (@WWE) September 11, 2019इस हफ्ते रॉ टीवी शो के एपिसोड में किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट के सेमीफाइनल राउंड के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ था। इस मैच का हिस्सा समोआ जो, बैरन कॉर्बिन और रिकोशे थे और इन सुपरस्टार के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिला। लेकिन मैच के अंत सभी फैंस को चौंकते हुए यह मैच बैरन कॉर्बिन ने जीत लिया।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं