कई हफ्तों से चली आ रही अफवाहों के बाद इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव पर शेल्टन बेंजामिन ने वापसी की। इसके बाद उन्हें चैड गैबल का नया टैग-टीम पार्टनर बनाया। चैड गैबल ने सोशल मीडिया पर पूर्व WWE टैग-टीम चैंपियन शेल्टन बेंजामिन के साथ काम करने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। आपको बता दें कि जब से चैड गैबल को यह पता चला है कि उनके पूर्व साथी जेसन जार्डन कर्ट एंगल के बेटे है तब से उन्हें ऐसे रखा गया है जैसे वह जेल में है। पूर्व ओलंपियन ने कई सारी शानदार परफार्मेंस दी है, लेकिन इस रुप में वह कोई खास सफलता हासिल नहीं कर पा रहे हैं। इस हफ्ते की स्मैकडाउन लाइव पर स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ने इस बात का खुलासा की उन्होंने अपने पूर्व दोस्त कर्ट एंगल की मदद के लिए जेसन जार्डन को रॉ पर जाने की अनुमति दी थी।
इसके अलावा ब्रायन ने इस बात का भी खुलासा किया कि कर्ट एगंल टीम के पूर्व मेंबर शेल्टन बेंजामिन गैबल के नए टैग-टीम पार्टनर होंगे। चैड गैबल शेल्टन बेंजामिन के साथ टीमिंग को लेकर काफी उत्साहित थे। उन्होंने खुद को पूर्व WWE इंटरकांटिनेंटल और यूनाइटेड स्टेट चैंपियन के बड़े प्रंशसक के रुप में दिखाया। शेल्टन बेंजामिन के रुप में नए टैग टीम पार्टनर के रुप में खुलासा होने पर चैड ने ट्वीटर पर ट्वीट पर अपनी भावना व्यक्त की। चैड ने कहा कि उनकी टीम उत्साह और अनुभव का एक संयोजन है और यह टीम निश्चित रुप से टैग-टीम डिवीजन पर सबसे ताकतवर टीम के रुप में उभरेगी।
शुरुआत में गैबल के मुकाबले शेल्टन बेंजामिन में कम उत्साह देखने को मिल रहा था, लेकिन ऐसी उम्मीद है कि हमें काफी शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। इसकी काफी उम्मीद है कि अगले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव पर चैड गैबल और शेल्टन बेंजामिन एक टैग-टीम के रुप में डेब्यू करेंगे, लेकिन अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि वह किसके खिलाफ डेब्यू करेंगे। लेखक: हेराल्ड मैथ, अनुवादक: अंकित कुमार