WWE: WWE में इन दिनों अल्फा अकादमी (Alpha Academy) बड़े आकर्षण का केंद्र बनी हुई है और खासतौर पर चैड गेबल (Chad Gable) को काफी मजबूत दिखाया जा रहा है। इस हफ्ते रॉ (Raw) में उन्होंने फैटल-4-वे मैच में बड़ी जीत दर्ज करते हुए आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther) के खिलाफ टाइटल शॉट हासिल कर लिया है।
रेड ब्रांड में इस हफ्ते बैकस्टेज एडम पीयर्स ने गेबल, टॉमैसो चैम्पा, मैट रिडल और रिकोशे के बीच फैटल-4-वे मैच को बुक किया था, जिसके विजेता को गुंथर के खिलाफ आईसी टाइटल शॉट मिलने वाला था। मैच में शुरू से लेकर अंत तक जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, जहां अंत में चैम्पा को जर्मन सुपलेक्स लगाने के बाद 37 वर्षीय रेसलर गेबल ने पिन के जरिए इस आईसी चैंपियनशिप नंबर-1 कंटेंडरशिप मैच को जीता।
आपको याद दिला दें कि गेबल अपने होमटाउन में परफॉर्म कर रहे थे, इसलिए उनकी जीत को क्राउड ने शानदार तरीके से चीयर किया था और गेबल ने मैच के बाद रिंगसाइड पर मौजूद अपने बेटे के साथ जीत को सेलिब्रेट भी किया। द रिंग जनरल WWE इतिहास में सबसे लंबे समय तक आईसी चैंपियन बनने से कुछ ही हफ्तों की दूरी पर है, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि चैड गेबल उन्हें ऐसा करने से रोक पाते हैं या नहीं।
WWE Raw में पिछले हफ्ते Chad Gable ने Gunther को चौंकाया था
Raw के हालिया एपिसोड में चैड गेबल आईसी चैंपियनशिप नंबर-1 कंटेंडर बन गए हैं, लेकिन आपको याद दिला दें कि पिछले हफ्ते 5 मिनट चैलेंज मैं अल्फा अकादमी के मेंबर का सामना मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर से हुआ था।
गुंथर के खतरनाक और चैड गेबल के टेक्निकल इन-रिंग स्टाइल की भिड़ंत इस मैच को रोमांचक बना रही थी। वहीं जब द रिंग जनरल 5 मिनट के अंदर गेबल को नहीं हरा पाए तो क्राउड चौंक उठा था, वहीं गेबल ने भी अपनी जीत को सेलिब्रेट करना शुरू कर दिया था।
मगर गुंथर ने दोबारा इस मैच को शुरू करवाया, जिसके बाद उन्होंने पूर्व टैग टीम चैंपियन को पूरी तरह डॉमिनेट करते हुए जीत दर्ज की थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि गेबल, गुंथर के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं।