इस हफ्ते की स्मैकडाउन में शेल्टन बेंजामिन और चेड गेबल ने ट्रिपल थ्रेट मैच को जीत लिया और द उसोस के खिलाफ साल 2018 की पहली स्मैकडाउन में होने वाले टैग टीम चैंपियनशिप मैच के लिए क्वालिफाइ किया। इस हफ्ते स्मैकडाउन में जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ने एलान किया कि न्यू डे, गेबल-बेंजामिन और रुसेव-एडन इंग्लिश के बीच टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर मैच होगा और जीतने वोले को नए साल के पहले एपिसोड में मैच दिया जाएगा। क्रिसमस के मौके पर रॉ का एपिसोड हुआ था लेकिन ब्लू ब्रांड के इस शो में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच को काफी पसंद किया गया। शेल्टन बेंजामिन के अच्छे मूव देखने को मिले। हालांकि ज्यादातर फैंस रुसेव और इंग्लिश के लिए जोश दिखा रहे थे। हालांकि जीत के लिए बिग ई ने काफी दम लगाया लेकिन नाकाम रहे, जिसके बाद गेबल ने डाइविंग क्लोथलाइन मारके जीत हासिल की। साल 2018 की पहली स्मैकडाउन जनवरी 2 को ऑर्लेंडो, फ्लोरिडा में होने वाली है जिसके लिए बड़े चैंपियनशिप मैच का एलान कर दिया गया है। बेंजामिन और गेबल को इससे पहले भी खिताब के लिए मौका मिला था लेकिन जीत हासिल नहीं हो पाई। बेंजामिन ने जबसे वापसी की है उन्हें अच्छा पुश दिया गया है। अब सात साल बाद बेंजामिन का ये पहला खिताबी मुकाबला होगा। खैर, अब देखना दिलचस्प होगा कि नए साल की पहली स्मैकडाउन में नए चैंपयन मिलते है या नहीं।