दूसरी बार WWE विमेंस चैंपियन बनीं नेओमी भले ही चैंपियन के तौर पर अपनी चमक बिखेरने में नाकाम रही हों, लेकिन अपनी गिमिक को लेकर नेओमी कोई भी कमी नहीं छोड़ रही हैं। टैक्सस के ओडेसा में हुए लाइव इवेंट के दौरान, नेओमी ने WWE चैंपियनशिप बैल्ट पर LED लाइट्स लगी हुई मिली। नेओमी अपनी गिमिक 'Glow' को एक अलग ही लेवल पर ले गईं। हालांकि इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है कि टीवी पर भी वो LED लगी हुई बेल्ट के साथ नजर आएंगी या वो सिर्फ लाइव इवेंट के दर्शकों के लिए किया गया था। नेओमी पहली बार WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में बनी थीं, जहां उन्होंने एलेक्सा ब्लिस को हराया था। लेकिन एक हफ्ते बाद ही चोट के कारण उन्हें चैंपियनशिप छोड़नी पड़ी थी। उसके बाद नेओमी ने रैसलमेनिया 33 में एक बार फिर से टाइटल अपने नाम किया। सिक्स पैक चैलेंज में उन्होंने बाकी रैसलरों को पछाड़कर चैंपियनशिप फिर से जीती थी। रैसलमेनिया 33 में चैंपियन बनने के बाद से उन्हें चैंपियनशिप अपने नाम किए हुए 90 दिन हो गए हैं। स्मैकडाउन टाइटल सबसे लंबे समय तक अपने पास रखने वाली WWE चैंपियन भी बन गई हैं। भले ही नेओमी को चैंपियन बने हुए 90 से ज्यादा दिन हो गए हैं, लेकिन स्मैकडाउन विमेंस डिवीजन में हुई दूसरी गतिविधियों के कारण उन पर लोगों का कम ही ध्यान गया है। पहले शार्लेट ने स्मैकडाउन में कदम रखा और उसके बाद मनी इन द बैंक लैडर मैच में कार्मेला की जीत की चर्चा सब जगह हुई।
चाहे बैल्ट में LED लगाना गिमिक का हिस्सा हो या नहीं, लेकिन इससे एक बात तो साफ होती है कि WWE अपने चैंपियंस को नए-नए तरीके से कैरेक्टर को बनाने का मौका दे रही है। नेओमी फिलहाल लाना के साथ फाइट में लगी हुई हैं, इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव पर दोनों स्टार्स के बीच चैंपियनशिप मैच होगा।