WWE के यूनाइटेड किंग्डम चैंपियन पीट डन NXT टेकओवर फिलाडेल्फिया के प्री शो में नजर आए। शो के दौरान अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए उन्होंने एक बहुत बड़ी बात कही। प्री शो के दौरान सैम रॉबर्ट्स ने पूछा कि वो NXT के बाहर डिवीजन में किस सुपरस्टार का सामना करना चाहते हैं। पीट डन ने कहा कि वो किसी का भी सामना करने के लिए तैयार हैं, फिर चाहे वो ब्रॉक लैसनर ही क्यों ना हों। "मैं किसी से भी मैच लड़ने के लिए तैयार हूं। मुझे NXT टाइटल जीतना है। चाहे आप ब्रॉक लैसनर को लेकर आएं या फिर किसी को भी।" इस दौरान पैनल पर बैठे हुए लोग हैरान रह गए और उसके बाद WWE अनाउंसर चार्ली क्रूसो ने पीट डन से पूछा कि टायलर बेट के बारे में उनके क्या विचार हैं। पीट डन ने कहा कि टायलर बेट काफी शानदार प्रतियोगी हैं, लेकिन मैं उन्हें 2 बार हरा चुका हूं। अब मेरा ध्यान किसी और पर है।
WWE UK चैंपियन पीट डन का असली नाम पीटर थॉमस इंग्लैंड है। उनके नाम की तरह ही वो इंग्लैंड के प्रोफेशनल रैसलर हैं। पीट डन इंग्लैंड, यूरोप के अलावा अमेरिका के कई रैसलिंग प्रमोशंस के लिए मैच लड़ चुके हैं। उन्होंने 12 साल की उम्र में 2005 में प्रोफेशनल रैसलिंग में करियर बनाने की ट्रेनिंग शुरु की थी। WWE के पास फिलहाल UK चैंपियनशिप को लेकर कोई खास प्लान नहीं है। WWE का चैंपियन होने के बाद भी वो दूसरे रैसलिंग प्रमोशंस के लिए मैच लड़ सकते हैं। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि पीट डन एक बेहद ही शानदार रैसलर हैं। उनके साथ फुल टाइम डील साइन कर WWE काफी अच्छा काम कर सकती है।