इस हफ्ते का स्मैकडाउन लाइव एपिसोड मिशिगन के डिट्रॉइट में हुआ। लंबे समय के इंतजार के बाद आज जेम्स एल्सवर्थ को एजे स्टाइल्स के खिलाफ चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिला। दोनों ही स्टार्स के बीच हुए मैच में एजे स्टाइल्स ने थोड़ी ही देर में मैच को अपने नाम कर लिया। मैच खत्म होने के बाद भी एजे ने एल्सवर्थ को बुरी तरह से मारा।
पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में डॉल्फ जिगलर ने डीन एम्ब्रोज़, ल्यूक हार्पर और द मिज़ को हराया था और वो वर्ल्ड चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर बने थे। लेकिन आज एक बार फिर से नंबर कंटैंडर के लिए डॉल्फ जिगलर और बैरन कॉर्बिन के बीच मैच कराया गया। मैच की शर्त ये थी कि जो भी इस मैच को जीतेगा और एजे स्टाइल्स का सामना वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में करेगा। बैरन कॉर्बिन और डॉल्फ जिगलर के बीच काफी अच्छा रहा, दोनों ही स्टार्स ने एक दूसरे को हराने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। बैरन कॉर्बिन, जिगलर को रिंग के बाहर ले जाकर मार रहे थे, तभी बैरन ने डॉल्फ को पकड़कर कमेंट्री कर रहे एजे स्टाइल्स के ऊपर फेंक दिया। रैफरी ने बैल बजवाकर मैच को रोक दिया। उसके बाद गुस्से से तिलमिलाए एजे स्टाइल्स ने चेयर से बैरन कॉर्बिन और डॉल्फ जिगलर की पिटाई करनी शुरु कर दी। इसी दौरान स्मैकडाउन लाइव के जनरल मैनेजर डैनियल ब्रायन एरिना में आ गए और उन्होंने एलान किया कि अगले हफ्ते WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच के लिए एजे स्टाइल्स का सामना डॉल्फ जिगलर और बैरन कॉर्बिन के साथ ट्रिपल थ्रैट मैच में होगा।
2016 के रॉयल रम्बल में WWE में डैब्यू करने वाले एजे स्टाइल्स के लिए ये साल यादगार रहा है। बैकलैश पे-पर-व्यू में डीन एम्ब्रोज़ को हराकर एजे स्टाइल्स चैंपियन बने थे। तब से लेकर अब तक एजे स्टाइल्स जॉन सीना, डीन एम्ब्रोज़, डॉल्फ जिगलर जैसे स्टार्स के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करेंगे। अगले हफ्ते जॉन सीना की WWE में वापसी हो रही है, ऐसे में चैंपियनशिप मैच में जॉन सीना दखल देंगे, इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता। वैसे फैंस को जॉन सीना और एजे स्टाइल्स की दुश्मनी काफी पसंद आई थी।
NEXT WEEK: It'll be @AJStylesOrg vs. @BaronCorbinWWE vs. @HEELZiggler in a #TripleThreat Match for the @WWE Title! #SDLive pic.twitter.com/5pq32A10CQ
— WWE (@WWE) December 21, 2016
