सर्वाइवर सीरीज़ को होने में 2 हफ्ते से भी कम का समय बचा है। WWE सर्वाइवर सीरीज़ के लिए मैचों को लेकर तैयारी कर रही है। कंपनी का सारा ध्यान रॉ Vs स्मैकडाउन के मैचों पर है। WWE ड्राफ्ट के बाद रॉ की कमिश्नर स्टैफनी मैकमैहन ने कहा था कि क्रूजरवेट डिवीजन सिर्फ रॉ के लिए है। स्मैकडाउन के लोगों को क्रूजरवेट डिवीजन में खासी दिलचस्पी नहीं थी। लेकिन अब हालात को देखते हुए लग रहा है कि उन्हें क्रूजरवेट चैंपियनशिप अपने शो के लिए मिल सकती है। स्मैकडाउन में आज एलान किया गया है कि रॉ के क्रूजरवेट चैंपियन ब्रायन कैंड्रिक का सामना स्मैकडाउन के स्टार कलिस्टो के साथ सर्वाइवर सीरीज में होगा। इस मैच की शर्त रखी गई है कि अगर कलिस्टो मैच को जीतने में कामयाब रहे तो क्रूजरवेट डिवीजन रॉ से स्मैकडाउन के पास चला जाएगा। सर्वाइवर सीरीज में 3 ट्रैडिशनल टैग टीम एलिमिनेशन मैचों के अलावा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए डॉल्फ जिगलर का सामना सैमी जेन के साथ होगा। सैमी जेन ने कल हुए रॉ में रूसेव को हराकर ये मौका अपने नाम किया। अगर सैमी जेन इस मैच को जीत गए, तो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रॉ के पास चली जाएगी।
आपको बता दें कि टीजे पर्किंस क्रूजरवेट चैंपियन बने थे। हैल इन ए सैल में ब्रायन कैंड्रिक ने टीजेपी को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की थी। सर्वाइवर सीरीज 20 नवंबर को कनाडा के टोरंटो में होगा। सर्वाइवर सीरीज में होने वाले मैच: ब्रॉक लैसनर Vs गोल्डबर्ग (मेन इवेंट) रॉ Vs स्मैकडाउन विमेंस 5 ऑन 5 एलिमिनेशन टैग टीम मैच रॉ Vs स्मैकडाउन मैन्स 5 ऑन 5 एलिमिनेशन टैग टीम मैच रॉ Vs स्मैकडाउन 5 ऑन 5 एलिमिनेशन टैग टीम मैच ब्रायन कैंड्रिक Vs कलिस्टो (क्रूजरवेट चैंपियनशिप) डॉल्फ जिगलर Vs सैमी जेन (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप)