हैल इन ए सैल को अब बस कुछ ही घंटे बचे हुए है। किकऑफ शो भी इसमें होगा। न्यू डे और रूसेव डे के बीच स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच होगा। लेकिन इस मैच को अब किकऑफ शो में डाल दिया है। हालांकि ये फैंस के लिए चौंकाने वाली खबर है। क्योंकि ये बड़ा चैंपियनशिप मैच हैं। WWE.COM पर इस बात का एलान किया गया। इस हफ्ते स्मैकडाउन में द बार को रूसेव डे ने हराकर टाइटल मैच के लिए क्वालिफाई किया था। समरस्लैम के बाद हुए स्मैकडाउन लाइव में न्यू डे ने ब्लिजन ब्रदर्स को हराकर टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की थी। और वो 5 बार चैंपियन बन गए है। ये टाइटल चेंज इसलिए हुआ क्योंकि एरिक रोवन समरस्लैम में चोटिल हो गए थे। जिसके बाद ये फैसला लेना पड़ा था। पेज ने इसके बाद टैग टीम टूर्नामेंट का आयोजन किया था। जिसमें दो ट्रिपल थ्रैट मैच रखे गए थे। द बार और रूसेव डे फाइनल में गए थे। और रूसेव डे ने यहां द बार को हरा दिया था। अब हैल इन ए सैल में इनका मुकाबला न्यू डे के साथ होगा। ऑफिशियल एलान इसके लिए किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक,"इस रविवार को ये चैंपियनशिप मैच किकऑफ शो में होगा। जिसमें न्यू डे का मुकाबला रूसेव डे के साथ होगा।" दोनों टीमों को फैंस काफी पसंद करते है। दोनों को जबरदस्त चीयर फैंस करते है। अब ये यहां देखने वाली बात होगी कि किसे फैंस ज्यादा सपोर्ट करते है। ये एक बड़ा मैच है। अंडरडॉग इस मैच को समझा जा रहा है। किकऑफ शो में बड़ा टाइटल भी चेंज हो सकता है। 16 सितंबर को इस पीपीवी का आयोजन होगा। फैंस की नजरें इस पर बनी हुई है। कई बड़े मैच इस पीपीवी में होने है। ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस के बीच होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर भी सभी की नजरें रहेंगी।