जब से एंजो अमोरे क्रूजरवेट चैंपियन बने हैं तब से लगातार इस डिवीजन में कुछ ना कुछ अच्छा ही हो रहा हैं। सर्वाइवर सीरीज में अब एंजो का मुकाबला चैंपियनशिप के लिए फिर होगा। सर्वाइवर सीरीज में कलिस्टो के साथ एंजो का मुकाबला होगा। WWE.com ने इस बात की पुष्टि की हैं और ये मैच सर्वाइवर सीरीज के किकऑफ शो में होगा। इसका मतलब ये हुआ की मेन कार्ड में कोई भी टाइटल डिफेंड नहीं हो पाएगी। क्रूजरवेट डिवीजन में तब से रोमांच पैदा हो गया है जब से टाइटल एंजो के पास आया हैं। सर्वाइवर सीरीज एक ऐसा पीपीवी है जिसमें रॉ और स्मैकडाउन का आपस में मुकाबला होता हैं। क्रूजरवेटर रॉ का हिस्सा हैं। कलिस्टो और एंजो के बीच इससे पहले भी मुकाबला हो चुका है। अमोरे ने कई मौकों पर अपना टाइटल डिफेंड किया हैं। सर्वाइवर सीरीज में किकऑफ शो काफी लंबा होगा। इसके बाद मेन कार्ड के मैच होंगे। और यहां पर कई बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे। हालांकि क्रूजरवेट डिवीजन में इस मैच को लेकर काफी उत्सुकता नहीं हैं। क्योंकि मेन कार्ड में मैच काफी अच्छे हैं। फैंस इसका ही इंतजार ज्यादा करेंगे। कलिस्टो काफी साल से WWE में काम कर रहे हैं। अभी हाल ही में 205 लाइव में उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया था।