WWE रॉ में आज सुपरस्टार शेकअप देखने को मिला, जिसके बाद रॉ में स्मैकडाउन के काफी सारे स्टार्स आ गए हैं। इस कारण अब रॉ में नई स्टोरीलाइंस देखने को मिलेगी। रैसलमेनिया के बाद रॉ के पहले पीपीवी पेबैक में भी नए स्टार्स के आ जाने का असर देखने को मिलेगा। WWE ने पिछले हफ्ते ही एलान किया था कि यूएस चैंपियनशिप के लिए पेबैक में क्रिस जैरिको और केविन ओवंस के बीच रीमैच होगा। इससे पहले दोनों स्टार्स के बीच रैसलमेनिया में मैच हुआ था। उस मैच को केविन ओवंस ने जीतकर चैंपियनशिप अपने नाम की थी। वहीं आज हुई रॉ में 3 अन्य चैंपियनशिप मैचों का एलान किया गया।
पेबैक में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हार्डी बॉयज़ का सामना सिजेरो और शेमस के साथ होगा। पिछले हफ्ते एंजो अमोरे और बिग कैस को हराकर शेमस और सिजेरो WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर बने। WWE ने आज इस मैच का आधिकारिक एलान किया।इस हफ्ते के रॉ में हार्डीज और शेमस-सिजेरो ने टैग टीम बनाकर कार्ल एंडरसन-ल्यूक गैलोज़ और द शाइनिंग स्टार्स को मात दी। वहीं स्मैकडाउन से रॉ में आए ब्रे वायट भी पेबैक का हिस्सा होंगे और उनका सामना WWE स्मैकडाउन के चैंपियन रैंडी ऑर्टन से हाउस ऑफ हॉरर्स मैच में होगा। रैसलमेनिया में WWE चैंपियनशिप के मैच में रैंडी ऑर्टन ने चैंपियन ब्रे वायट को हराया था और वो 13वीं बार WWE चैंपियन बने। इन दोनों स्टार्स के बीच ये चैंपियनशिप रीमैच होगा। वहीं पेबैक में क्रूजरवेट डिवीजन के मैच में भी रैसलमेनिया वाली ही दुश्मनी देखने को मिलेगी। क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए नेविल का सामना ऑस्टिन एरीज के साथ होगा। रैसलमेनिया के किकऑफ शो में ऑस्टिन एरीज़ को नेविल के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।
WWE पेबैक को शुरु होने में सिर्फ 19 दिन का समय रह गया है और ये 30 अप्रैल को होगा।