रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डेव मैल्टजर के मुताबिक, WWE अगले महीने होने वाले क्लैश ऑफ द चैंपियंस पीपीवी में भारी बदलाव कर सकती है। डेव के अनुसार, पीपीवी के मेन इवेंट में तब्दीली देखने को मिल सकती है। पहले खबरें सामने आई थी कि TD गार्डन में होने वाले इस पीपीवी में जिंदर महल का सामना एजे स्टाइल्स के साथ WWE चैंपियनशिप के लिए होगा। लेकिन WWE ने इस हफ्ते की स्मैकडाउन के लिए इन दोनों के बीच टाइटल मैच बुक कर दिया है। ऐसे में पहले ही इस मैच के हो जाने की स्थिति में WWE को अपने प्लान में बदलाव करना पड़ सकता है। क्लैश ऑफ द चैंपियंस पीपीवी की शुरुआत 2016 में की गई थी, नाइट ऑफ चैंपियंस की जगह इस पीपीवी को शामिल किया गया था। इस पीपीवी का कॉन्सैप्ट होता है कि ब्रैंड के सभी चैंपियंस अपने-अपने टाइटल को डिफेंड करेंगे। क्लैश ऑफ चैंपियंस WCW का इवेंट था, जिसे पूर्व WWE हॉल ऑफ फेमर डस्टी रोड्स ने बनाया था। 2016 में क्लैश ऑफ चैंपियन का डैब्यू हुआ और ये रॉ का पीपीवी था। इसके मेन इवेंट मैच में यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवंस का सामना सैथ रॉलिंस के साथ हुआ था। केविन ओवंस ने कामयाबी के साथ इस खिताब का बचाव किया था। इसके अलावा रोमन रेंस, शार्लेट, रूसेव, न्यू डे जैसे स्टार्स भी एक्शन में नजर आए थे। साल 2017 में एलान किया गया कि क्लैश ऑफ चैंपियंस इस बार स्मैकडाउन लाइव का पीपीवी होगा। इस WWE चैंपियनशिप के साथ-साथ स्मैकडाउन के सभी टाइटल डिफेंड किए जाएंगे। इस हफ्ते के स्मैकडाउन को देखना बेहद दिलचस्प होगा, क्योंकि देखना होगा कि एजे स्टाइल्स, जिंदर महल को हराकर चैंपियन बन पाते हैं या नहीं। हालांकि एजे स्टाइल्स के लिए शुरुआती प्लान था कि वो स्मैकडाउन में सर्वाइवर सीरीज़ मैच में हिस्सा बनने के लिए रूसेव के खिलाफ क्वालीफाइंग मैच लड़ेंगे। हालांकि WWE ने भारत में होने वाले लाइव इवेंट्स के मैचों का पहले से एलान कर दिया है, जिसके मुताबिक WWE चैंपियनशिप के लिए जिंदर महल और केविन ओवंस के बीच मैच होगा।