WWE न्यूज़: बैटल रॉयल मैच के नियमों में हुआ जबरदस्त बदलाव

Enter caption

WWE को समय-समय पर बदलाव करने के लिए जाना जाता है। कुछ बदलाव काफी शानदार होते हैं तो वहीं कुछ बेहद खराब। पिछले 24 घंटों में हमने नियमों में बदलाव देखा है जो भविष्य में WWE के कुछ गिमिक टाइप मैचों में बदलाव ला सकते हैं।

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि WWE दशकों से चला आ रहा है और कंपनी ने इन सालों में मनोरंजन जगत को नई ऊंचाई पर पहुंचाया। हमने रॉयल रंबल, सर्वाइवर सीरीज़, एलिमिनेशन मैच, हैल इन ए सैल, एलिमिनेशन चैंबर और इनके अलावा भी कुछ ऐतिहासिक मुकाबले देखे हैं जिन्हें WWE में बनाया गया और इन्होंने तुरंत ही लोकप्रियता भी हासिल कर ली।

बेसिक मैचों के नियमों में बदलाव हो सकते हैं या फिर इन्हें और विकसित किया जा सकता है। हमने सिंगल्स या फिर टैग मैचों में थोड़ी ढिलाई देखी है। इन मुकाबलों में काउंट आउट या फिर डिस्क्वालीफिकेशन की मौजूदगी होती है और केवल स्टोरीलाइन की मांग पर ही इन्हें देखा जा सकता है।

रिंगसाइड न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हुए लाइव इवेंट पर अपोलो क्रूज़ ने बैटल रॉयल मुकाबला जीतकर भविष्य में WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मुकाबला लड़ने का मौका प्राप्त कर लिया।

इस बैटल रॉयल को सबसे ज़्यादा दिलचस्प बनाने का काम एक चीज ने किया जो यह है कि बैटल रॉयल में रैसलर को केवल रस्सियों के ऊपर से फेंके जाने से ही नहीं एलिमिनेट किया जा सकता है। बैटल रॉयल मुकाबले में भी अब रैसलर को पिन किया जा सकता है। अब रैसलर्स एक दूसरे को बैटल रॉयल में एलिमिनेट करने के लिए पिन भी कर सकते हैं।

"दिलचस्प बात यह रही कि यह बैटल रॉयल रस्सी के ऊपर से फेंकने और पिन करने वाला था। यह बिल्कुल 60 और 70 के दशक के ओरिजिनल कैलिफोर्निया और हवाई बैटल रॉयल जैसा था।"

हमने अक्सर देखा है कि रस्सियों के ऊपर से ही जब सुपरस्टार बाहर जाता है वो एलिमिनेट होता है लेकिन अब रैसलर्स विरोधी को पिन भी कर सकते हैं। देखना होगा कि ये नियम क्या रॉयल रंबल में लागू होता है या नहीं।

Get WWE News in Hindi Here