WWE के पू्र्व सुपरस्टार जिमी स्नूका पर लगे गंभीर आरोप हटाए गए

Ankit

reports from Deadspin और सूत्रों के मुताबिक पूर्व फॉर्मर प्रो रैसलर स्नूका पर से साल 1983 में अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या के सारे आरोप हटाए गए हैं। ये फैसला लेहाई काउंटी जज कैली बांच ने पेंसिल्वेनिया में सुनाया। अगस्त में प्रोसिक्यूटर ने कहा था कि सारे चार्जेस हट जाए क्योंकि मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक स्नूका डिमेंशिया के कारण बीमार है जिसके चलते वो स्टैंड ट्रायल के लिए नहीं आ पाएंगे। हालांकि मंगलवार को बांच ने इस पर फैसला सुनाते हुए चार्ज हटा दिए क्योंकि स्नूका अब ज्यादा दिनों तक जिंदा नहीं रहने वाले है। बांच के मुताबिक "ये फैसला इस लिए लिया गया क्योंकि मुलजिम के पास ज्यादा वक्त नहीं है और कैस में वैस ही काफी टाइम लग चुका है इसी कराण ये फैसला सुनाया गया।" स्नूका को 1996 में पॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था, वहीं कुछ वक्त से वो अपने इलाज के लिए कुछ महीनों से हॉस्पिटल जा रहे हैं। नैनसी अर्जेनटीनो के मृत्यु और हत्या या मर्डर के आरोप उनपर लगे थे, दोनों का रिश्ता काफी अच्छा था हालांकि सिर पर चोट लगने के कारण उनकी मौत पेंसिल्वेनिया के होटल में हुई। उस वक्त वो स्नूका वहां अपने रैसलिंग शो के लिए मौजूद थ। बताया ये जा रहा जब उनकी मौत हुई तो स्नूका होटल में थे और उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के सिर पर वार किया जिसे इनकी मौत हुई। अफवाहों की माने तो ये भी कहा गय कि विंस मैकमैहन ने भी इस क्राइम को छिपाने में काफी मदद की है। हालांकि ये कैस बिना किसी नजीते के खत्म हो गया, लेकिन माना आज भी ये जाता है कि अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या स्नूका ने ही की थी। खैर, स्नूका अब फिजिकली फिट नहीं हो और वो अब ना ही पब्लिक के सामने आ सकते है ना ही WWE में दिखेंगे।