रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि एल्बर्टो डैल रियो को लेकर WWE विमेंस चैंपियन शार्लेट और पेज में झगड़ा हुआ। पिछले हफ्ते फ्लोरिडा के डिज़नी किंगडम में घूमते हुए पेज और एलबर्टो डैल रियो की तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हुई। तस्वीरों में दोनों एक दूसरे को किस करते हुए भी नजर आए। इसकी वजह से शार्लेट औऱ पेज में तकरार हुई। केजसाइडसीट्स डॉट कॉम के मुताबिक शार्लेट औऱ डेल रियो कुछ समय पहले तक साथ थे। विंस इश लड़ाई को मेन प्रोग्राम में यूज़ करना चाहते हैं। विंस का इरादा है कि शार्लेट की नताल्या के साथ फाइट खत्म होने के बाद ये शुरु किया जाए। ये कोई पहला मौका नहीं है विंस जब मैकमैहन ने रियल लाइफ के झगड़े को रिंग में उतारा है। आपको सीएम पंक- ट्रिपल एच और जॉन सीना-रॉक की लड़ाई याद होगी? इनके बीच वास्तव में लड़ाई हुई थी। एलबर्टो डैल रियो wwe से खासे नाराज है, क्योंकि WWE में वापिस आने के बाद अब तक उन्हें बड़ा पुश नहीं मिला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एलबर्टो डैल रियो का घमंड काबू से बाहर हो सकता है, अगर उन्हें ज्यादा पुश किया गया। उन्होंने विंस को ऐसा ना करने के लिए कहा है।