Charlotte Flair Royal Rumble Winner Reaction: WWE Royal Rumble 2025 की शुरूआत विमेंस रंबल मैच के जरिए हुई। लिव मॉर्गन और इयो स्काई ने इस मुकाबले की शुरूआत की। इस मैच के जरिए शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair), एलेक्सा ब्लिस, ट्रिश स्ट्रेटस, निकी बैला और जॉर्डिन ग्रेस की वापसी देखने को मिली। इस मुकाबले में कई NXT स्टार्स ने भी हिस्सा लिया। वहीं, नाया जैक्स ने इस साल विमेंस Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा 9 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया। फ्लेयर ने नाया को एलिमिनेट करते हुए उनके दबदबे को खत्म किया। इसके बाद शार्लेट फ्लेयर ने NXT सुपरस्टार रॉक्सेन परेज़ को रिंग के बाहर करते हुए मैच जीत लिया। क्वीन की जीत के बाद फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है और वो सोशल मीडिया के जरिए अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। आइए ज्यादा देर ना करते हुए WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर के 2025 Royal Rumble विजेता बनने के बाद आई प्रतिक्रियाओं पर एक नज़र डालते हैं।
WWE दिग्गज शार्लेट फ्लेयर के विमेंस Royal Rumble विजेता बनने के बाद आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़:
(शार्लेट फ्लेयर की जीत को बिल्ड करने के लिए उनकी शुरूआती नंबर्स पर एंट्री करानी चाहिए था और मुकाबले का अंत काफी बेकार था।)
(जब भी वो इंजरी से वापसी करती हैं तो अगला मैच जीत जाती हैं। यह काफी प्रेडिक्टेबल था। इयो बेहतर डिजर्व करती हैं।)
(काश वो WrestleMania में हार जाए और युवा टैलेंट को आगे बढ़ाने में मदद करें।)
(यह मैच किसी जोक से कम नहीं था। उस मैच के 90 प्रतिशत हिस्से में मिड कार्ड स्टार्स ने परफॉर्म करते हुए साफ कर दिया था कि शार्लेट की ही जीत होगी। एलेक्सा की वापसी इस मैच में हुई सबसे अच्छी चीज थी। वहीं, बाकी का मैच जोक था।)
(कितना बेकार निर्णय था। भगवान के लिए शार्लेट फ्लेयर द्वारा टिफनी स्ट्रैटन को हराने मत दें।)
(अगर WWE प्रोग्रेस करना चाहती है तो इसे ज्यादा अनप्रेडिक्टेबल बनने की जरूरत है। Royal Rumble असल जिंदगी में सबसे अनप्रेडिक्टेबल स्पोर्ट्स इवेंट होगा लेकिन WWE में बुकीज का फेवरेट हर बार यह मैच जीतता है। मेंस Royal Rumble मैच अभी शुरू नहीं हुआ लेकिन हमें पता है कि कौन जीत सकता है। इस तरह की चीज कैसे प्रोगेस कर सकती है।)
(शार्लेट फ्लेयर यह जीत डिजर्व नहीं करती थीं क्योंकि वो 2023 से एक्शन से दूर थीं। उनलोगों को रॉक्सेन परेज़ या इयो स्काई को विमेंस Royal Rumble विजेता बनाना चाहिए था।)