4 बार की रॉ विमेन्स चैम्पियन शार्लेट फ्लेयर ने निकी बैला के चैलेंज का जवाब दिया हैं। निकी बैला ने ट्विटर के जरिए शार्लेट को मैच के लिए चैलेंज किया था और शार्लेट ने भी ट्वीट कए जरिए उस चैलेंज का जवाब दिया। निकी बैला का डीवाज़ चैंपियनशिप के साथ रिकॉर्ड रन का अंत 2015 में हुआ था, जब उनका सामना शार्लेट से हुआ था। क्वीन ने निकी बैला को टैप कराकर उनके 301 दिन तक चैंपियनशिप रन को तोड़ा था। उसके बाद से ही यह दोनों सुपरस्टार्स आमने सामने नहीं आए थे, क्योंकि निकी बैला ने उसके बाद नेक सर्जरी के लिए ब्रेक ले लिया था और ब्रांड स्पलिट के बाद यह दोनों अलग भी हो गए थे। निकी ने रैसलमेनिया वीकेंड के दौरान पीटर रोसेंबर्ग के साथ इंटरव्यू में शार्लेट का नाम लिया था। अब शार्लेट भी ब्लू ब्रांड का हिस्सा हैं, तो निकी ने ट्विटर पर पीपीवी क्वीन को चैलेंज किया। Wow @MsCharlotteWWE to #SDLive Hhhmmm even more motivating to get back! N #UnfinishedBusinesspic.twitter.com/NaNSKTFwkm — Nikki & Brie (@BellaTwins) April 12, 2017 शार्लेट भी पीछे नहीं हटी और उन्होंने जवाब दिया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि वो निकी के साथ मैच के लिए उत्साहित हैं और क्वीन और द फियरलैस के बीच मैच काफी अच्छा होगा। Record-setting Divas Champ against the 4x, 2nd-Generation Womens Champ? The Queen vs. the Fearless? Time & Place woman @BellaTwins pic.twitter.com/Iu3F2Mm2Oj — Charlotte Flair (@MsCharlotteWWE) April 15, 2017 एक्शन से दूर रहने के बाद भी निकी ने वापस आने के बाद शार्लेट के साथ मैच की तैयारी कर ली हैं। शार्लेट इस समय खुद को स्मैकडाउन रोस्टर के टॉप पर पहुंचाना चाहेंगी। निकी बैला की गैरमौजूदगी में शार्लेट ब्लू ब्रांड में नेओमी, बैकी लिंच, नतालिया और कार्मेला में से किसी एक के साथ फिउड में आ सकती हैं।