WWE SmackDown में इस हफ्ते ड्रू गुलक (Drew Gulak) को एक बार फिर शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) के गुस्से का शिकार बनना पड़ा। SmackDown में "बीट द क्लॉक चैलेंज" में रोंडा राउजी (Ronda Rousey) ने शॉट्जी (Shotzi) को 1 मिनट 41 सेकंड में हराया और इस दौरान शार्लेट, रिंगसाइड पर मौजूद रहीं।वहीं इसी तरह के मैच में द क्वीन की भिड़ंत आलिया से हुई और जब फाइट के दौरान शार्लेट ने फिगर-8 लॉक का पहला प्रयास किया तब उन्हें रिंग से बाहर धकेल दिया गया। वहीं रिंग में वापसी के बाद उन्होंने दोबारा अपना सबमिशन मूव लगाया, लेकिन आलिया के टैप आउट करने से पहले ही समय समाप्त हो चुका था।WWE@WWE.@DrewGulak can’t catch a break from @MsCharlotteWWE on #SmackDown!785162.@DrewGulak can’t catch a break from @MsCharlotteWWE on #SmackDown! https://t.co/PafRSHZSYnबेल के बजने में देरी से शार्लेट बहुत गुस्से में नजर आईं और उन्होंने इस मैच के लिए टाइम कीपर की भूमिका निभाने वाले ड्रू गुलक पर खतरनाक तरीके से अटैक कर दिया। फ्लेयर ने उसके बाद गुलक को रिंग में धकेला और पीछे से रिंग बेल से जोरदार अटैक कर दिया।WWE SmackDown में रोंडा राउजी और शार्लेट ने कई बार ड्रू गुलक की पिटाई कीकुछ दिन पहले एक SmackDown में शार्लेट और ड्रू गुलक के बीच अनबन शुरू हुई थी। ब्लू ब्रांड के उस एपिसोड में गुलक WrestleMania 38 के मैच के संबंध में शार्लेट का इंटरव्यू ले रहे थे। जब गुलक ने मेनिया के मैच में शार्लेट द्वारा की गई बेईमानी का जिक्र किया तब द क्वीन ने "फिगर-8 लॉक लगाकर उन्हें "आई क्विट" कहने पर मजबूर किया था।WWE@WWE... and it was all going so well for @DrewGulak.#SmackDown @MsCharlotteWWE1487335... and it was all going so well for @DrewGulak.#SmackDown @MsCharlotteWWE https://t.co/KJmhxLyNfIपिछले हफ्ते रोंडा राउजी और शार्लेट फ्लेयर के कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट में राउजी ने गुलक पर खतरनाक तरीके से आर्मबार लगाकर शार्लेट को कड़ा संदेश दिया और कॉन्ट्रैक्ट को साइन किया। इस समय चीज़ें स्पष्ट रूप से नजर आ रही हैं कि शार्लेट और राउजी, दोनों ड्रू गुलक को मोहरा बनाकर एक-दूसरे को कड़ा संदेश दे रही हैं। इससे उम्मीद जाग उठी है कि गुलक WrestleMania Backlash के इस मैच में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।