जिम नॉर्टन और सैम रॉबर्ट्स शो के दौरान, शार्लेट फ्लेयर ने कहा कि उन्हें यकीन है कि रॉ और SmackDown विमेंस चैम्पियनशिप मैच दोनों रैसलमेनिया के मेन कार्ड पर होंगे। हाल ही में अफवाह सामने आई थी कि SmackDown विमेंस चैम्पियनशिप किकऑफ शो के दौरान होगी। WWE विमेंस डिवीजन काफी लंबा रास्ता तय कर चुका है। 2016 में सबसे महत्वपूर्ण वर्षों में से एक था, जिसमें विमेंस डिवीजन को एक बड़ा पुश मिला। 2016 में NXT डिवीजन की रैसलरों ने साबित किया कि वो भी मेन इवेंट का हिस्सा हो सकती हैं। 2016 में रैसलमेनिया 32 में एक नई महिला चैम्पियनशिप शुरू की गई और पहली बार WWE विमेंस चैंपियन (अब आरएडब्ल्यू वीमंस चैम्पियन) के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच में शार्लेट फ्लेयर, साशा बैंक्स और बैकी लिंच का आमना-सामना हुआ था। तीनों महिला रैसलरों ने उस रात शानदार मैच दिया था। ब्रांड विभाजन के बाद NXT विमेंस डिवीजन की विमेंस रैसलर नाया जैक्स, एलैक्सा ब्लिस और कार्मेला मेन रोस्टर में आईं। ब्रांड स्प्लिट के बाद स्मैकडाउन के लिए नई विमेंस चैंपियनशिप लाई गई। इसकी वजह से विमेंस रैसलरों को अच्छा मौका मिला। रैसलमेनिया 33 में विमेंस डिवीजन के 2 मैच होंगे। रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच और स्मैकडाउन चैंपियनशिप के लिए एलैक्सा ब्लिस का सामना विमेंस डीविजन की सभी रैसलरों के साथ होगा। शार्लेट ने इस मामले पर कहा, "रैसलमेनिया 32 में भी 2 विमेंस मैच थे, एक मेन कार्ड और एक किक ऑफ शो में हुआ था। मुझे उम्मीद है कि इस बार के दोनों मैच मेन कार्ड में होंगे। ऐसा लगता है कि स्मैकडाउन लाइव डिवीजन से रॉ विमेंस डिवीजन को ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है। फिर चाहे स्मैकडाउन लाइव की रचनात्मक टीम ने रोस्टर पर हर उपलब्ध महिला का उपयोग करने का एक शानदार काम किया है। अभी भी चांस है कि SmackDown महिला चैम्पियनशिप मैच अभी भी किकऑफ़ शो पर हो सकता है।