SmackDown: WWE दिग्गज शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) ने पिछले हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के जरिए 69 दिनों बाद टीवी पर चौंकाने वाली वापसी की थी। वापसी के बाद उन्होंने ओस्का (Asuka) को WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया था और अब उन्हें टाइटल मैच मिल चुका है। हालांकि, कई फैंस को शार्लेट फ्लेयर को टाइटल मैच मिलना पसंद नहीं आया है।Charlotte Flair@MsCharlotteWWE2224168😎अब शार्लेट ने इस चीज़ को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। बता दें, शार्लेट फ्लेयर ने पहले ट्वीट में एक इमोजी पोस्ट करके अपनी खुशी जाहिर की। वहीं, दूसरे ट्वीट में उन्होंने फैंस को संबोधित करते हुए लिखा-"आप लोग शिकायत क्यों कर रहे हैं, आप लोगों को मेरा धन्यवाद करना चाहिए।"Charlotte Flair@MsCharlotteWWEwhy are you complaining, you should be thanking me #YoureWelcome #SmackDown8945913why are you complaining, you should be thanking me 😘 #YoureWelcome #SmackDown https://t.co/uvsueTitqdWWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर ने फैंस से मिल रही आलोचना को लेकर दिया बड़ा बयानCharlotte Flair@MsCharlotteWWEwell-behaved women seldom make history 8147562well-behaved women seldom make history 👑 https://t.co/MxKBtqdMaXशार्लेट फ्लेयर ने रोड टू WrestleMania 39 के दौरान रिया रिप्ली के साथ फिउड किया था। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania 39 में बेहतरीन मैच देखने को मिला था और इस मुकाबले में रिया रिप्ली ने शार्लेट फ्लेयर को हराते हुए उनसे SmackDown विमेंस चैंपियनशिप जीत ली थी। इस हार के बाद शार्लेट फ्लेयर ब्रेक पर चली गई थीं और उनकी ब्लू ब्रांड के आखिरी एपिसोड में वापसी देखने को मिली।शार्लेट फ्लेयर को पता है कि कई फैंस उन्हें लगातार मिल रहे बड़े मौके की वजह से उनसे नाराज हैं। शार्लेट फ्लेयर ने Daytona Beach News Journal पर इस बारे में बात करते हुए कहा-"मुझे हमेशा यह काफी अजीब लगता है। क्या आप परफॉर्मर के रूप में यह नहीं चाहते हैं? अगर आप फुटबॉल टीम हैं तो आप Super Bowl में होना चाहते हैं। मुझे नहीं पता है कि इस चीज़ को लेकर आलोचना क्यों होती है? आप क्यों चैंपियन नहीं बनना चाहते हैं?शार्लेट फ्लेयर प्रो रेसलिंग इतिहास के सबसे बेहतरीन चैंपियंस में से एक हैं। बता दें, शार्लेट फ्लेयर WWE में ओस्का के साथ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप रन सहित कुल 17 बार की चैंपियन रह चुकी हैं। यह देखना रोचक होगा कि वो WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच में ओस्का को हराकर एक और टाइटल पर कब्जा कर पाती हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।