WWE: शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair), WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में रिया रिप्ली (Rhea Ripley) के हाथों स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियनशिप हार गई थीं। द क्वीन कई हफ्तों से ब्रेक पर चल रही हैं, लेकिन अब उन्होंने खुद को इतिहास की सबसे महान रेसलर बताया है।उन्होंने ट्विटर पर अनोखे अंदाज में खुद को महान बताते हुए लिखा:"मैं इतिहास की सबसे महान रेसलर हूं।"Charlotte Flair@MsCharlotteWWELast name Ever, first name Greatest 4760423Last name Ever, first name Greatest 🎶 https://t.co/4fDLGMkNjVशार्लेट का WWE करियर एक दशक से भी ज्यादा समय से चला आ रहा है और इस दौरान उन्होंने कई दिग्गज रेसलर्स के साथ रिंग शेयर करते हुए ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं। वो 14 बार की विमेंस चैंपियन बनने के अलावा Royal Rumble विजेता भी बन चुकी हैं।शार्लेट ने प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में अपने पिता, रिक फ्लेयर की लिगेसी को आगे बढ़ाया है जो अपने करियर में 16 बार वर्ल्ड चैंपियन बने थे। हालांकि जॉन सीना सबसे ज्यादा वर्ल्ड चैंपियन बनने के मामले में रिक फ्लेयर की बराबरी कर चुके हैं, लेकिन काफी लोगों का मानना है कि शार्लेट अपने पिता को पीछे छोड़कर इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकती हैं।रेसलिंग छोड़ने पर WWE सुपरस्टार Charlotte Flair का बयानशार्लेट फ्लेयर अपने प्रो रेसलिंग करियर में लगभग सबकुछ हासिल कर चुकी हैं और अब ऐसी शायद ही कोई उपलब्धि बची हो जिसे द क्वीन ने अपने नाम ना किया हो। इसलिए एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने सबको चौंकाते हुए फिल्मों में जाने के संकेत दिए थे।उन्होंने Boardroom को दिए इंटरव्यू में कहा:"अपने करियर के 10 साल पूरे होने के बाद आज मुझे अहसास होता है कि मैं रेसलिंग से बाहर करियर बनाने के बारे में सोच सकती हूं। मैं रेसलिंग में काफी कुछ हासिल करना चाहती थी और उस समय मेरा ध्यान केवल रेसलिंग पर हुआ करता था और अब मैंने खूब सफलता हासिल कर ली है। मैं अब नई चुनौतियों का सामना करना चाहती हूं। मैं शायद ऑडिशन दे सकती हूं, जहां मैं अलग-अलग किरदारों में काम करने की कोशिश करूं। स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट मेरा घर है और यहां सीखी गई बातों पर आगे भी अमल करना जारी रखूंगी।" View this post on Instagram Instagram PostWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।