शार्लेट फ्लेयर की नई बुक सेकेंड नेचर: द लेगेसी ऑफ रिक फ्लेयर और द राइज ऑफ शार्लेट फ्लेयर के रिलीज होने के बाद पूर्व WWE विमेंस चैंपियन मिशेल मैककूल ने सोशल मीडिया में जाकर शार्लेट फ्लेयर और उनके पिता रिक फ्लेयर की तारीफ की थी। Thank you Woman ? one more more match?!? ?https://t.co/ZBNYLxqi2K — Charlotte Flair (@MsCharlotteWWE) November 2, 2017 मिशेल मैककूल पूर्व WWE सुपरस्टार हैं और वो अपने करियर के दौरान उन्होंने कई चैंपियनशिप अपने नाम की है, जिसमें WWE विमेंस टाइटल भी शामिल है। मैककूल ने WWE के साथ करार 2004 में किया था और वो सात सालों तक कंपनी का हिस्सा रहीं, अंत में साल 2011 में उन्होंने रैसलिंग से रिटायरमेंट का एलान कर दिया था। इसके अलावा वो सबसे पहली WWE डीवाज चैंपियन भी थीं, जब उन्होंने नटालिया को 2008 में द ग्रेट अमेरिकन बैश में हराया था। मूककूल ने ट्विटर पर और इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने इस बात को मेंशन किया था कि उन्होंने शार्लेट और रिक फ्लेयर की बुक को पढ़ लिया है। मैककूल ने कहा था कि वो बुक काफी प्रेरणा देने वाली है और यह दिखाता था कि रिक और शार्लेट कितने मजबूत हैं। पूर्व डीवाज चैंपियन ने यह भी कहा कि इनकी कहानी से हर कोई एक दूसरे से रिलेट कर सकता है। Finished reading @ricflairnatureboy & @charlottewwe “Second Nature” several days ago. I’ve been wanting to post about it, but couldn’t find the words to do it justice! An easy read, an inspiring story from both, vulnerability you could feel through the pages & a story that SO many can relate to one way or another! Y’all....congrats, I️ LOVED it! PS....@charlottewwe - funny you mention seeing me in makeup! I️ have that EXACT story from my first time being on TV, only with your dad! He sat down & chatted with me forever (while I️ probably seemed like a blubbering buffoon)! ?#secondnature A post shared by Michelle McCool-Calaway (@mimicalacool) on Nov 2, 2017 at 12:59pm PDT मैककूल के जवाब में शार्लेट फ्लेयर ने कहा मैककूल को शुक्रिया कहा और साथ ही में पूर्व रॉ विमेंस चैंपियन ने मैककूल से रिंग में एक मैच लड़ने की इच्छा भी जताई। अब देखना होगा कि शार्लेट द्वारा दिए गए चैलेंज का मिशेल मैककूल क्या जवाब देती है और क्या फैंस एक बार फिर उन्हें रिंग में लड़ते हए देख पाएंगे।