WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर ने USA Today के for the win शो में जॉश बार्नेट से बात की, जहां उन्होंने मनी इन द बैंक मैच के साथ एलेक्सा ब्लिस के WWE में सफर को लेकर भी बार की। शार्लेट फ्लेयर से ज़्यादा अच्छा 2016 किसी और सुपरस्टार का नहीं रहा हैं। वो साल की शुरूआत में जहां अपने पिता के सायो में रहीं, तो अंत तक वो अपने लिए एक नाम कमा चुकी थीं। साशा बैंक्स के साथ ऐतिहासिक फिउड में शार्लेट 4 बार की विमेंस चैंपियन बनीं और लगातार वो रॉ के मेन इवेंट का हिस्सा भी बनी। शार्लेट और साशा ने हैल इन ए सैल पीपीवी के मेन इवेंट में भी हिस्सा बनी। एलेक्सा ब्लिस के बारे में बात करते हुए शार्लेट ने कहा कि एक विमेन की सफलता का असर दूसरों में भी दिखता हैं। उनके मुताबिक जिस तरह से वो NXT से मेन रोस्टर में आई उन्हें एलेक्सा पर नाज़ हैं। शार्लेट ने इसके अलावा विमेंस मनी इन द बैंक मैच को लेकर भी उत्सुकता दिखाई और कहा कि लैडर्स मैच हमेशा से ही काफी खतरनाक होते हैं और को इस मैच का इंताजार है। शार्लेट के मुताबिक, "15000 दर्शकों के सामने इस मैच में लड़ना आसान नहीं होगा, लेकिन उनका ध्यान पूरी तरह से उस कॉन्ट्रैक्ट पर होगा, नाकि लैडर्स पर। " इस रविवार सेंट लुईस में स्मैकाउन लाइव का एक्सक्लूसिव पीपीवी मनी इन द मैच होगा। शार्लेट फ्लेयर पहले विमेंस मनी इन द बैंक का हिस्सा होंगी, जहां उनके सामने बैकी लिंच, कार्मैला, नतालिया और टैमिना से होगा।